उदयपुर। प्रतिवर्ष जरूरतमंद स्कूलों में बनाये जाने कक्षाकक्षों के लिये एकत्रित की जाने वाली धनराशि के लिये इस वर्ष राउण्ड टेबल इण्डिया, लेकसिटी लेडिज सर्किल आॅफ इण्डिया के सहयोग से 28 अक्टूबर एवीन्स रन फाॅर रिज़न दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
राउण्ड टेबलर वरूण मुर्डिया ने बताया कि फतहसागर पाल झील से प्रारम्भ होने वाली इस 5 वीं दौड़ में विभिन्न आयु वर्गो एवं जेन्डर में शहर के लगभग 2 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।
18 से 40 वर्ष के युवाओं का यह एक संगठन है जो शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता के अपने कार्यक्रम के तहत वंचित बच्चों के लिए स्कूल बुनियादी ढांचे के लिए एक साथ काम करते हैं। राउण्ड टेबल इण्डिया ने देश में अब तक 2588 स्कूलों में 6189 कक्षाओं के निर्माण पर 244.65 करोड़ रूपयें व्यय किये है जिससे लगभग 60 लाख बच्चें लाभान्वित हुए है।
राउण्ड टेबल इण्डिया के सौरभ जैन ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया ने गत वर्ष राजस्थान में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कक्षाकक्षों के निर्माण में योगदान के लिए 10 ज्ञान भूषण पुरस्कार प्राप्त किये। राउण्ड टेबल इण्डिया (उदयपुर) ने पिछले 5 वर्षो में 8 स्कूलों में करीब 25 कक्षाओंके निर्माण पर पौने दो करोड़ खर्च किये है।
राउण्ड टेबल इण्डिया के तिलक कटारिया ने बताया कि प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम में शहर के डेढ़ से दो हजार प्रतिभागी भाग लेते है। जिससे यह शहर का सबसे बड़ा इवेन्ट बन चुका है। इस वर्ष एवीन्स रन फोर रिज़न द्वारा प्रयोजित इस दौड़ में कर्नाटक बैंक, इंदिरा आईवीएफ और प्रतीक पावरटेक भी सहयोगी है।
लेडिज सर्किल इण्डिया की शबनम तोबवाला ने बताया कि इस आयोजन से प्राप्त होने वाली आय से कक्षाओं का निर्माण किया जायेगा। वर्तमान में उदयपुर राउण्ड टेबल के पास शहर के लिये दो प्र्रोजेक्ट निर्माणाधीन है।जिसमें एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय, पहाड़ा और दूसरा राजकीय आदर्श सीनियर माध्यमिक विद्यालय, कुंभलगड़ में स्थित है।
28 को आयोजित होने वाली दौड़ में प्रतियोगी 4 श्रेणियों में भाग लेंगे। 18 वर्ष से कम युवक-युवतियां तथा 18 वर्ष से अधिक महिला-पुरूष। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये कम से कम आयु 13 वर्ष होनी चाहिये।
प्रतिभागियों को भाग लेने के लिए प्रतियोगी को अपना पंजीकरण कराना होगा और फतहसागर के ओवरफ्लो गेट के पास पार्किंग क्षेत्र में स्थित पंजीकरण काउंटर से अपने मैराथन वेस्ट्स और आरएफआईडी चेस्ट नम्बर संख्या प्राप्त करने होंगे। परिणाम आरएफआईडी प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रतिस्पर्धा निष्पक्ष बनाने के माध्यम से गणना की जाएगी क्योंकि आरएफआईडी चेस्ट संख्याएं कंप्यूटर चिप को सटीक समय पर ट्रैक करने के लिए ले जाऐगी जिसमें प्रतिभागी दौड़ को पूरा करेगा।
यह होगा मार्ग-दौड़ फतहसागर ओवरफ्लो गेट से प्रारम्भ हो कर देवाली,रानी रोड, राजीव गांधी पार्क, महाकंालेश्वर मंदिर,पीपी सिंघल मार्ग, मुबंईया बाजार होते हुए पुनः ओवरफ्लो गेट पर फिनिश लाइन पर पंहुचेगी।
प्रतियोागिता में भाग लेने के प्रतियोगी अपना प्री रजिस्ट्रेशन लेकसिटी होंडा, मनामा मोटर्स, फर्न रेजीडेंसी होटल, आर के मॉल, विष्णु प्रिया होटल, बाथ एंड टाइल्स और कैलाश परबत पर करा सकते है। अधिक जानकारी के लिये 9929 999443 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रतिभागी पंजीकरण साइट पर जाकर भी पूर्व पंजीकरण करा सकते हैं।