पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज के लाइफ साइंस फोरम के तत्वाधान में बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाA इस प्रतियोगिता में लगभग 8 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पुराने अखबार, प्लाAस्टिक की बोतल, गत्तेे आदि से कई आकर्षक व उपयोगी वस्तुए बनाई। प्रतियोगिता में निर्णायक आकांशा कौशिक, प्रदीप प्रजापत व डॉ. सीमा कोठारी थे] जिन्होंने प्रथम व दितीय स्थान पर चयनित विधार्थियो को बधाई दी। प्रतियोगिता के विजेताओं को संकाय निदेशक डॉ. गजेन्द्र पुरोहित व निर्णायक गणो ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीएससी केमेस्ट्री ओनर्स के अंकिता ठकराल व मुस्कान चौधरी रहे। दितीय स्थान पर बीएससी तृतीय सेमस्टर के कृष्णा बैरवा, तिलकेश कुमावत व प्रियंका डोडियार रहे। कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर डॉ. गजेन्द्र पुरोहित ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें हर वस्तु की सार संभाल कर उन्हें एक उत्कृष्ट कृति बनाने का जीवन में महत्व समझाया उन्होंने विद्यार्थियों को इस उपक्रम को विविध स्टार्टअप्स प्रोजेक्ट में प्रयोग करने की भी शिक्षा दी। संयोजन डॉ. गरीमा सक्सेना, डॉ. राखी मेहता व अनिता पूर्बिया ने किया।