पेसिफिक इंस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट में नवागन्तुक छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई।
फ्रेशर पार्टी के मुख्य अतिथि व निर्णायक मिस आकृति मलिक मिस राजस्थान और डाॅ केतकी दवे एसोसिएट प्रोफेसर पेसिफिक इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी रहे। संस्थान निदेशक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि फ्रेशर पार्टी के आयोजन का मूल उद्देश्य छात्रों में आपसी समझ स्थापित करना तथा साथ ही नवागन्तुक छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सराहने का होता है। इस अवसर पर रैंप शो का भी आयोजन किया गया। रैंप शो में संस्थान के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के परिधान पहनकर रैंप वाॅक किया गया। इस अवसर पर मिस्टर फ्रेशर निर्मल वैष्णव और मिस फ्रेशर श्रेयांसी जेैन चुनी गई। इसी श्रृंखला में मिस्टर फेशन आइकन हितैन्द्र सिंह बेस्ट रैम्प वाॅक अंकित जोशी, बेस्ट टैलेन्ट निर्मल वैष्णव, बेस्ट रैम्प वाॅक हर्षिता रहे। सभी छात्र-छात्राओं को निदेशक, उपप्राचार्य जैकब जाॅन, मुख्य अतिथियों व संकाय सदस्यों द्वारा विभिन्न पुरस्कार वितरित किये गयें।