उदयपुर। शहर में सेवा कार्यों में अग्रणी शहर के 16 लायन्स क्लबों द्वारा पहली बार शहर में लायनवाद के मूल मंत्र भातृत्व की भावना के तहत संयुक्त रूप से दीपावली स्नेह मिलन समारोह बुधवार 14 नवंबर को बड़़ी रोड़ स्थित झील दर्शन वाटिका में सायं 7 बजे से आयोजित किया जायेगा।
लायन्स क्लब लेकसिटी के अध्यक्ष प्रमोद चैधरी, लायन्स अमन के अध्यक्ष विशाल तापड़िया, लायन्स क्लब उदयपुर के अध्यक्ष आशीष हरकावत एवं लायन्स नीलाजंना की प्रणिता तलेसरा ने बताया कि इन सभी लायन्स क्लबों द्वारा गरबा आयोजन की सफलता के बाद पहली बार इस प्रकार का संयुक्त रूप से आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस आयोजन में लायन्स क्लब उदयपुर, लायन्स क्लब लेकसिटी, लायन्स क्लब एरिस्टोक्रेट, लायन्स क्लब बन्धुत्व, लायन्स क्लब एलीट,लायन्स क्लब अमन,लायन्स क्लब हाड़ारानी, लायन्स क्लब हिरणमगरी, लायन्स क्लब अमृतकलश, लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव, लायन्स क्लब नीलांजना, लायन्स क्लब समर्पण, लायन्स क्लब विनायक, लायन्स क्लब महाराणा, लायन्स क्लब डिवाइन व लायन्स क्लब एकलिंगजी की भागीदारी रहेगी। समारोह में मधुमेह जागरूकता अभियान का भी आगाज किया जायेगा। कार्यक्रम में बच्चों व बड़ांे के लिये अलग से गेम जोन बनाया जायेगा। समारोह में मुम्बई के मशहूर बैंड द्वारा लाइव परफोरमेनन्स दी जायेगी। आयोजन में सभी महिला-पुरूष पारम्परिक वेशभूषा में आयेंगे। कार्यक्रम में बेस्ट डेªस्ड मेल, बेस्ट डेªस्ड फिमेल एवं बेस्ट ड्रस्ड कपल के पुरूस्कार भी दिये जायेंगे।