डाॅ. भरत शेट्टी ने करी मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत
नई रेडीयोलाॅजी मशीने रही आकर्षण का केन्द्र
इण्डियन एकेडमी आॅफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलाॅजी की तीन दिवसीय 30वी राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरूआत 23 नवम्बर, 2018 को हुई जिसमें देश और दुनिया के 700 से ज्यादा दंत चिकित्सा और रेडियोलाॅजी से जुड़े विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
इस राष्ट्रीय कार्यशाला के ओर्गेनाईजिंग चेयरमैन हैं डाॅ. मोहित पाल सिंह ने बताया कि प्रथम दिन 150 स्नात्कोत्तर विधार्थियों ने शोधपत्र एवं 100 ने पोस्टर प्रस्तुत किये जिसमे मुख्य रूप से मुख स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओ जैसे ओरल केंसर, फोरेन्सीक ओडन्टोलाॅजी, रेडियोलाॅजिकल टेक्निक्स, हडिडयों की बिमारियों, लेजर तकनीक, प्रत्यारोपण, थूक की ग्रन्थियों की बीमारियों, मुंह की चमड़ी की अन्य बिमारियों के बारे में उनके शोध से जो जानकारी प्राप्त हुई है उसे प्रतिभागियों ने दुसरो के समक्ष रखा।
राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन समारोह शाम को 5 बजे पेसिफिक डेन्टल काॅलेज एंड हाॅस्पीटल देबारी में शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में डाॅ. भरत शेट्टी जो कि दंत चिकित्सक होने के साथ, कर्नाटक से विधायक और डेन्टल काॅसिंल आॅफ इण्डिया के सदस्य भी हैं, मौजूद रहे। डाॅ. शेट्टी ने इस प्रकार कि नवीनतम तकनीको पर प्रकाश डालने वाली कार्यशालाओ की उपयोगिताओ पर जोर दिया साथ ही डेन्टल काॅसिंल द्वारा लाये गये प्रमुख बदलावों के बारे में अवगत कराया। कार्यशाला में इण्डियन एकेडमी आॅफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलाॅजी के अध्यक्ष डाॅ. मंजूनाथ ने कार्यक्रम की शुरूआत की। आॅनरेरी सचिव डाॅ. सतीशा रेड्डी ने एकेडमी की पिछले एक साल की उपलब्धियों एवं कार्यप्रणालीे के बारे में बताया, साथ ही उन्होने पूरे देश से मेरीट में प्रथम तीन स्थानो पर आने वाले मेधावी विधार्थीयों को पुरूस्कार वितरीत किये।
गेस्ट आॅफ आॅनर पाहेर के चैयरमेन श्री भोलाराम जी अग्रवाल, सेक्रेटरी श्री राहुल अग्रवाल और फाईनेंस सेके्रटरी श्री आशीष अग्रवाल एवं पेसिफिक डेन्टल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल के पिं्रसिपल डाॅ. भगवानदास राय उपस्थित रहे। डाॅ राय ने बताया कि देश कि विभिन्न रेडीयोलोजी एवं दंत चिकित्सा क्षैत्र में काम करने वाली व्यवसायिक कम्पनीेयों कि भी प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें नवीनतम कोन बीम कम्प्युटेड टोमोग्राफी की मशीने आकर्षण का केन्द्र रही जिनकी कीमत भारतीय बाजारो मे लगभग 70 लाख से 1 करोड़ के बीच है।
टैªजरर डाॅ. रवि किरण ने पिछले एक साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सचिव डाॅ. हेमन्त माथुर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।