उदयपुर। इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्पूर्ण भारत मे 24 नवम्बर से 28 नवम्बर तक वल्र्ड डांस मैराथन देश के विभिन्न राज्यों एवं शहरों में प्रतियोगिता आयोजित जा रही है।
एंकर शिप्रा मोगरा ने बताया कि रविवार को उदयपुर के एम एस डांस एंड योगा स्टूडियो द्वारा रियान इंटरनेशनल स्कूल में 2 घंटे नॉनस्टॉप डांस कराया जायेगा। जिसमें अलग डांस स्टाइल फॉग,हिपहॉप,कंटेम्परी,स्केटिंग, जुम्बा,डांडिया,वेस्टर्न, लिरिकल का प्रदर्शन होगा। जिसमें उदयपुर के 70 डांसर भाग ले कर अपना नाम इस रिकॉर्ड में दर्ज करायेंगे। इस कार्यक्रम में डांस कोरियोग्राफर दीपांशु बग्गा एंड टीम व रियान स्कूल द्वारा बच्चों को डांस सिखाया गया है। कार्यक्रम में रियान इंटरनेशनल से पूनम राठौड़, अनुष्का एकेडमी से राजीव सुराणा व समाज सेवी दीपक गोहरानी मौजूद रहेंगे।