लखारा चैक व्यापार संघ का प्रथम शपथग्रहण समारोह
उदयपुर। पिछले कई वर्षो से भारी यातायत दबाव एवं उससे उपजी बीमारियों का दंश झेल रहे व्यापारियों की मार्शल चैराहे से लेकर देहलीगेट तक वन वे कराये जाने की मंाग पर चेम्बर आॅफ काॅमर्स उदयपुर डिविजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने कहा कि इस मांग को पूरा कराने के प्रयास होंगे। जिला एवं पुलिस प्रशासन से बात कर समस्या का स्थायी समाधान निकाला जायेगा।
वे लखारा चैक व्यापार संघ की नवीन कार्यकारिणी के प्रथम शपथग्रहण समारोह में बोल रहे थे। उन्होेंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों पर किसी भी समस्या के समाधान के लिये बिना आक्रोशित हुए एकजुटता का परिचय देने की आवश्यकता पर बल दिया। किसी भी व्यापारी की तकलीफ में एकजुटता का परिचय देना ही व्यापार संघ कहलाता है।
उन्होंने कहा कि इसी एकजुटता के कारण अब दीपावली पर्व पर व्यापारियों के यहंा बिक्री कर विभाग के छापे पड़ने कम हो गये। उन्होंने नाड़ाखाड़ा-लखारा चैक में नई खुली 30 फीट रोड़ का भी लाभ व्यापारियों को नहीं मिल रहा है। इस समस्या का समाधान आगामी 1 से डेढ़़ माह में निकाल दिया जायेगा। मण्डी में लाॅडिंग ओटो के भी वन वे के दायरे में लाकर क्षेत्र को यातायात समस्या से मुक्ति दिलायी जायेगी। भाजपा नेता जिनेन्द्र शास्त्री, चेम्बर आफ कामर्स उदयपुर डिविजन के महामंत्री राजमल गोदड़ोत, आलोक पगारिया ने भी विचार व्यरक्तच किए।
इन्होेंने ली शपथ- पारस सिघंवी ने संरक्षक ब्रजमोहन अग्रवाल, संरक्षक श्याम मानूजा, अध्यक्ष चेतन सोनी, सचिव राजेश खत्री, उपाध्यक्ष ललित जैन, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, संगठन मंत्री हरीश सोनी, कोषाध्यक्ष मनोहर भोरावत, प्रचार प्रसार मंत्री कालू प्रजापत, सह सचिव नितेश जैन, सांस्कृतिक मंत्री चन्द्रेश लक्षकार, कार्यकारिणी सदस्य भरत जैन, बजंरग मंत्री, करण अग्रवाल, मुकेश वाधवानी, कमल मानूजा, मनोज सोनी, कमल सोनी, तरूण सोनी, राकेश जैन, ओमप्रकाश जैन, अनिल बंसल, मुकेश मेहता को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलायी। प्रारम्भ में नव निर्वाचित अध्यक्ष चेतन सोनी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस जिम्मेदारी का ईमानदारीपूर्वक कार्य करते रहने का वादा किया। क्षेत्रीय पार्षद सरोज अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र के अधूरे कामों को आचार संहिता हटते ही एक से डेढ़ माह के भीतर पूरा करा दिया जायेगा। क्षेत्रवासियों की उस मांग को भी पूरा करने का आश्वासन दिया जिसमंें कहा गया था कि पार्किंग स्थल पर सर्व सुविधायुक्त महिला-पुरूष का बाथरूम को बनाने के कार्य को प्राथमिकता दी जायेगी।