तीन दिवसीय अक्षयकुमार नेशनल कूडो चेम्पियनशिप
उदयपुर। कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन आॅफ इण्डिया द्वारा आयोजित एवं प्रसिद्ध बाॅलीवुड स्टार एवं मार्शल आर्टिस्ट अक्षय कुमार द्वारा प्रायोजित प्रसिद्ध तीन दिवसीय नेशनल मार्शल आर्ट चेम्यिनशीप आज मुबंई स्थित अंधेरी स्पोटर््स काॅम्पलेक्स में सम्पन्न हुई।
राजस्थान कूडो मुख्यायल उदयपुर से गयी टीम ने 19 स्वर्ण सहित कुल 65 पदकों पर कब्जा जमा देश में अपना परचम लहराया। समापन समारोह में कोमेडी किंग कपिल शर्मा,कलाकार मोनी राॅय,निर्देशक विक्की कौशल के आतिथ्य एवं अक्षय कुमार की अध्यक्षता में यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
किफी इण्डिया के उत्तरी भारत के निदेशक एवं कूडो राजस्थान के निदेशक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि एशिया की सबसे प्रतिष्ठित इस चेम्पियनशीप के इस महाकुम्भ में 22 राज्यों के 5 हजार से अधिक खिलाड़ियों, 100 से अध्किा सर्टिफाईड रेफरियों ने भाग लिया। इस चेम्यिनशीप में मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट की इस प्रतियोगिता में अपना भाग्य आजमाया।
मेनारिया ने बताया कि राजसथान के कूडो लड़ाकों ने 19 स्वर्ण, 19 रजत एवं 27 कास्यं पदकों पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान द्वारा जीत गये 65 पदकों में से सबसे अधिक उदयपुर के खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण, 11 रजत एवं 13 कास्यं पदक जीतकर राजस्थान में नम्बर एक बने रहने का गौरव हासिल किया। दूसरे नम्बर पर जोधपुर ए टीम रही जिसने 4 स्वर्ण, 4 रजत एवं 3 कास्यं, जोधपुर की बी टीम ने 2 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कास्यं,बाडमेर ने 1 स्वर्ण, 3 रजत एवं 2 कास्यं, बीकानेर ने 5 स्वर्ण 1 रजत एवं 7 कास्यं तथा सिरोही की टीम कोई पदक नहीं जीत पायी।
उन्होेंने बताया कि समारोह में अमेरीका से आयी टीम ने शस्त्र प्रदर्शन कर बाॅलीवुड स्टार्स के साथ दर्शकों को रोमांचित कर दिया। समारोह में अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा,कलाकार मोनी राॅय,निर्देशक विक्की कौशल को आनरेरी ब्लैक बेल्ट प्रदान किया। टीम के मेनजर बीकानेर के रेन्शी प्रीतम कुमार सेन,महिला टीम मेनेजर कूडो ब्लैक बेल्ट नेशनल मेडलिस्ट सेम्पाई मंजू मेनारिया साथ थे।