उदयपुर। तिरूपति काॅलेज आॅफ नर्सिग एवं तिरूपति स्कूल आॅफ नर्सिग की ओर से आज विष्व एड्स दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
एड्स के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के नुक्कड़ नाटक एवं जनजागरूकता रैली के माध्यम से बेदला गाॅव में एड्स रोग के भयानक दुप्रभाव से बचाव के बारे में बताया गया। रैली को संस्था के वाईस पिं्रसिपल जयदीप जोशी ने हरी झंडी बता कर रवाना किया।
कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर संजय नागदा ने एड्स दिवस की थीम का अनावरण किया। एड्स दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान में एड्स पोस्टर और क्विज काॅम्पिटिषन का आयोजन किया गया जिसमें बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष विजेता और बीएससी नर्सिंग प्रथम उपविजेता रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में भवानी सिंह विजेता ओर टीना डांगी उपविजेता रही। विजेता और उपविजेता विद्यार्थियों को हरिबाला पालीवाल द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर हरीश कुमावत,निर्भय चैधरी,सुनील टेलर, पिस्ता चैधरी,रतन शर्मा, पंकज सिंह, अंकिता रिचर्ड, हितेश टेलर,और चिराग गिरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने किया ।