पैसिफिक डेंटल कॉलेज की एक अनूठी पहल
पैसिफिक डेंटल कॉलेज के जन स्वास्थ्य दन्त चिकित्सा विभाग ने देबारी स्तिथ ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक ड्राइवर्स और अटेंडर्स के बीच १ दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया।
सभी ड्राइवर्स और अटेंडर्स को लाल रिबन लगाकर जागरूकता सन्देश दिया गया। डॉ कैलाश असावा ने बताया की चूँकि ये लोग महीनो तक अपने घर से बाहर रहते है इसलिए असुरक्षित यौन संपर्क का खतरा हर समय रहता है जो कि इस बीमारी के फैलने का एक प्रमुख कारण हैं। डॉ मृदुला टाक ने एड्स फैलने के दुसरे कारणों, इससे बचाव के तरीको एवं समाज में फैली भ्रांतियों के बारे में अवगत कराया। अन्य दन्त चिकित्सको ने बचाव ही इस बिमारी का इलाज है पर जोर दिया। इस मौके पर ट्रांसपोर्ट नगर यूनियन ऑफिस के पदाधिकारी सहित १०० से ज्यादा ट्रक ड्राइवर्स और अटेंडर्स मौजूद रहे।