उदयपुर। राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा कांकरवा स्थित राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज 3 कक्षाकक्षों उद्घाटन किया गया।
टेबल के तिलक कटारिया ने बताया कि इन 3 कक्षाकक्षों के अभाव में बच्चें बरामदे में बैठ कर अध्ययन कर रहे थे। राउण्ड टेबल इण्डिया ने विद्यालय की जरूरत को समझ कर विद्यालय में तीन कक्षाकक्षों का निर्माण कराया है। अब बच्च्ें कक्षों में बैठकर अध्ययन कर पायेंगे। इस प्रोजेक्ट के समन्वयक प्रतुल देवपुरा थे। प्रतुल देवपुरा ने बताया कि विद्यालय में निर्धन छात्रों के अध्ययन के लिये निर्मित कराये गये उच्च गुणवत्तायुक्त कक्षाकक्षों में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। उनकी दीवारों पर रंगरोगन किया जा चुका है। कक्षाकक्षों को कलात्मक रूप दिया गया है ताकि बच्चों को उनसे प्रेरणा मिल सके।
इस अवसर पर नेशनल वाईस प्रेजिडेंट पीयूष डागा, एरिया चेयरमेन विनम्र जालान, नेशनल प्रोजेक्ट कन्वेनर हुसैन मुस्तफा, एरिया पास्ट चेयरमेन अभिनव वाधवा, एरिया प्रोजेक्ट कन्वीनर अंकित मिश्रा, एरिया एच टी दीपक भंसाली, सौरभ जैन, परितोष मेहता, अजय आचार्य, अक्षत बापना, मनन नाहर, प्रतीक नाहर, अनीश चैधरी, अमित अग्रवाल, सीमांत अग्रवाल, पार्थ कर्णावत मौजूद थे। राउण्ड टेबल इण्डिया ने 1997 से अब तक देश में 2588 स्कूलों में 6189 कक्षाकक्षों का निर्माण कराया है। जिससे करीब 68 लाख बच्चें लाभान्वित हुए हैं।