जीतो का शपथग्रहण समारोह आयोजित
शहर में जीतो करेगा 5 बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य
उदयपुर। जैन इन्टरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) की उदयपुर चेप्टर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को शोर्यगढ़ रिसोर्ट में आयोजित किया गया। जिसमें जीतो अपेक्स के अध्यक्ष गणपतराज चैधरी एवं मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने नव निर्वाचित अध्यक्ष शान्तिलाल मेहता एवं मुख्य सचिव सीए डाॅ. महावीर चपलोत एवं कार्यकारिणी को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि प्रशासनिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में जैन समाज की कम होती संख्या चिंतनीय है। मुख्यमंत्री ने अपने प्रमुख्ा शासन सचिव के रूप में कुलदीप रंाका की नियुक्ति की इससे जैन समाज गौरवान्वित हुआ है।
उन्होनें कहा कि आरक्षण समाप्त करने की बात कहनें बजाय हमें आरक्षण के बाद शेष 50 प्रतिशत सीटों को भरने की क्षमता पैदा करें। आरक्षण दूसरों को तकलीफ दे सकता है लेकिन जैन समाज को नहीं। जीतो जैन समाज का बहुत बडा संगठन है, जो समाजहित एवं जनहित में कार्य करने में अग्रणी रहता है। यह जैन समाज के लिये गौरव की बात है।
विशिष्ठ अतिथि चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि जब व्यक्ति में आत्मविश्वास आता है तो दुनिया की कोई ताकत उसे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है। इस अवसर पर जीतो अपेक्स के अध्यक्ष गणपतराज चैधरी ने जीतो अपेक्स के बारें में बताया कि जीतो संगठन में बिजनेसमेन, उद्योगपति, इंजीनियर, प्रोफेशनल्स जुड़े हुए है जो समाज के उज्जवल भविष्य के लिये समाजहित में कार्य कर रहे है। आने वाले समय में इस संगठन को वैश्विक स्तर पर और मजबूती के साथ खड़ा कर इसे आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाया जायेगा। जो निर्धन लोगों के उत्थान के लिये जनहित में कार्य करेगा। यह संगठन वैश्विक स्तर पर विश्व को हिसंामुक्त, गरीबी मुक्त एवं बीमारी मुक्त बनाने के लिये निर्बाध गति से कार्य करेगा।
जीतो अपेक्स महासचिव अनिल जैन ने बताया कि यह संगठन वर्तमान में 11 देशों, 9 जोन, 69 चेप्टर, 35 यूनिट एवं 7263 सदस्यों के साथ समाज एवं जनहित में कार्य रहा है। संगठन सेवा, शिक्षा एवं आर्थिक सुदृढ़ता के उद्देश्यों के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि जीतो समाज के उच्च शिक्षारत एवं प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिये प्रशासनिक टेªनिंग,शैक्षिक ऋण सहित समाज के बच्चों को धर्म से भी जोड़ने जैसे कार्य कर रहा है।
इन्होंने ली शपथ- गणपतराज चैधरी एवं कटारिया ने नव निर्वाचित चेयरमेन के रूप में शंातिलाल मेहता, मुख्य सचिव सीए डाॅ. महावीर चपलोत, वाइस चेयरमेन राजकुमार फत्तावत, किशोर चोकसी, राजकुमार सुराणा, पियूष मारू, सचिव राजकुमार बापना, देवेन्द्र कच्छारा, स्वस्तिक रंाका, कोषाध्यक्ष पवन कोठारी, यंग विंग में प्रतीक नाहर, पार्थ कर्णावट, क्विन की चेयरपर्सन सोनाली मारू, लेडिज विग में मधु मेहता को शपथ दिलायी।
समारोह में जीतो अपेक्स लेडिज विंग के चेयरमेन शर्मिला ओस्तवाल ने शहर में जीतो क्विन चेपटर की घोषणा करते हुए प्रथम चेयरपर्सन के रूप में सोनाली मारू की नियुक्ति की।
जीतो उदयपुर चेप्टर के नवगठित अध्यक्ष शान्तिलाल मेहता ने समारोह को संबोधित करते हुए मेहता आगामी 3 वर्ष के दौरान उदयपुर चेप्टर द्वारा किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। 5 बड़े प्रोजेक्ट पर होंगे कार्य-नवगठित मुख्य सचिव सीए डाॅ.महावीर चपलोत ने बताया कि जीतो उदयपुर चेप्टर अगले 2 वर्ष में जीतो अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट, जीतो सर्किल, जीतो हेल्थकेयर, जीतो बेंक्वेट हाॅल व जीतो हाॅस्टल जैसे 5 बड़े प्रोजेक्टो पर कार्य कर सभी को सुविधायें उपलब्ध करायेगा। साथ ही प्रति 2 माह में जीतो अपेक्स द्वारा दिये गये गोल के अनुसार कार्य करेगा। राजस्थान जोन के चेयरमेन शंातिलाल मारू ने नवगठित यूथ विंग चेप्टर के चेयरमेन प्रतीक नाहर, पार्थ कर्णावट को शपथ दिलायी। समारोह को मेम्बरशीप डवलपमेन्ट चेयरमेन महावीर चैधरी ने भी संबोधित किया।
50 नये सदस्यों ने ली शपथ- इस अवसर पर आज जीतो उदयपुर चेप्टर में शामिल हुए 50 नये सदस्यों को शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर जीतो अपेक्स के डायरेक्टर कमलेश सोजतिया, राजेन्द्र पोखरना, अशोक कोठारी, जेएटीएफआर राजस्थान जोन के चेयरमेन राजेन्द्र कुमार बरड़िया सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। जोन सचिव अनिश धींग ने आभार ज्ञापित किया। समारोह में जीतो कोरपोरेट पर तैयार की गई फिल्म का प्रदर्शन किया गया।