उदयपुर। लायंस क्लब्स अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई-2 की ओर से फील्ड क्लब मैदान पर चल रहे पंाच दिवसीय लायंस कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन का प्रथम मैच बीवी राॅयल्स व उदयपुर के मेवाड़ राॅकर्स के बीच खेला गया।
जिसमें मेवाड़ राॅकर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 101 रन बनायें। इसमें नितिन शुक्ला ने 43 एवं प्रवीण आंचलिया ने 23 रन का योगदान दिया। जवब मे ंबीबी राॅयल्स की टीम ने 6 विकिट खो कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। विजेता टीम की ओर 34 रन बनाने वाले महेन्द्र को मैन आॅफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया।
आजब का दूसरा मैच शिवाची मिलानी एवं आबू स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। जिसमें आबू स्पोटर््स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और विजेन्द्र के 37 एवं लायन आलोक के 23 रन की मदद से 107 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य प्राप्त करने के लिये उतरी शिवाची मिलानी की टीम केवल 93 रन पर ही सिमट गयी। आबू स्पोर्ट्स की टीम ने शिवाची मिलानी को 14 रन से हराया।
तीसरा मैच जोधपुर वाॅरीयर्स एवं अजमेर इलेवन के बीच खेला गया। इसमें अजमेर इलेवन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 184 रन का विशाल स्कोर खड़ाकर लिया। इसमें लायन परमेश्वर ने 83 रन एवं लायन अखिल ने 54 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य प्राप्त करने उतरी जोधपुर वाॅरीयर्स की टीम लक्ष्य हासिल करने से पूर्व ही मात्र 82 रनों पर आॅल आउट हो गयी। अजमेर इलेवन ने 102 रन के विशाल अन्तर से शानदार जीत दर्ज की।
इस अवसर पर प्रान्तपाल डाॅ. डी.एस.चैधरी, चार्टर बहु प्रान्तीय अध्यक्ष अरविन्द चतुर,उप प्रान्तपाल द्वितीय संजय भण्डारी, लायन सुधा चैधरी, दीपक हिंगड़,ओ.पी.माहेश्वरी, रिजन चेयरमेन ओ.पी.मूथा,राजीव भारद्वाज, जोन चेयरमेन कमलेश कुमावत,अजय गोयल, नरेश माहेश्वरी,भगवतीलाल चैधरी,सुनील मारू मौजूद थे। मैच की कमेन्ट्री भावेश जैन ने की। स्कोरर कमल खाब्या,एवं अम्पायर दामोदर भोई एवं सतीश मेवाड़ा थे।