उदयपुर। नगर निगम प्रांगण में चल रही खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सर्दी के चलते उनी खादी एवं ग्रामोद्योग की सर्दी की खुराक स्टाॅलों पर बिक्री जोरों पर है। जिस कारण मेेले की बिक्री 18 लाख तक पंहुच चुकी है।
मेला संयोजक ने बताया कि सर्दी के चलते उनी वस्त्रों एवं सर्दी की खुराक की स्टाॅलों पर भीड़ देखी जा रही है। पिछले तीन दिनों में मेले की बिक्री 18 लाख तक पंहुच गयी। भीलवाड़ा के द्वारकेश फार्मास्युटिकल्स के रामबाबू ने बताया कि पिछले तीस वर्षो से खादी मेले में लगायी जा रही फार्मास्युटिकल स्टाॅल पर जनता का असीम प्यार मिल रहा है। इस बार भी गत वषर््ज्ञ की तुलना मे ंकुछ नये उत्पाद ले कर आया हूं।
उन्होंने कहा कि मेडिकल साइंस ने कितनी ही तरक्की कर ली है, लेकिन आज भी ऐसे लोग हैं जो आयुर्वेदिक उत्पादों पर ही विश्वास करते हैं। मुख्य उत्पादों में नारी मित्र पाक, मूसली पाक, सुपारी पाक, कोचा पाक, म्युकुनाप्लस जो शुगर फ्री कोचा पाक है, अश्वगंधा, च्यवनप्राश स्पेशल, ब्रह्म रसायन, त्रिकलापंचकोल प्राश, त्रिफलादिपाक, आयुर्वेदिक चाय, अविपत्तिका चूर्ण जैसे चालीस से अधिक उत्पाद है जो उदयपुर में सर्वाधिक लोकप्रिय हैं।
राम बाबू का दावा है कि अगर आप किसी भी प्रकार के पुराने से पुराने रोग जैसे पाईल्स, बवासीर, भगन्दर, फिस्टुला, फिशर, डायबिटिज, मोटापा, बढ़ता वजन, पेट की तमाम पाचन सम्बन्धी समस्याएं, स्त्रियों की समस्त प्रकार की व्याधियां, पुरूषों में किसी भी प्रकार की कमजोरी, निःसंतानता जैसी जीवन की जटिल बीमारियों में यह उत्पाद बेहद लाभप्रद है। उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि वह पिछले तीस सालों से लगातार उदयपुर में आ रहे हैं और हर बार पहले से ज्यादा की बिक्री यहां पर करके जाते हैं।साल भर से हमें उदयपुर के खादी मेले का इन्तजार रहता है।