उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘क्रिसमस डे’ धूमधाम से मनाया। विद्यालय परिसर में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। इसमें नन्हें मुन्नों की क्रिसमस रैली के साथ मेले का आगाज हुआ।
मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि कमीश्नर उदयुपर भवानीसिंह देथा व पूर्व जिला कलेक्टर विष्णुचरण मलिक ने रिबिन काटकर कार्निवल का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि सासंद अर्जुनलाल मीणा, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, जिला शिक्षाधिकारी नरेश डाँगी व शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। स्कूल छात्र आॅर्केस्ट्रा बैंड ने मधुर धुन बजाकर उनका स्वागत किया। स्वागत के क्रम में ही कक्षा-3 से 5 के नन्हें-मुन्नें छात्रों ने गीत नृत्यमय रैली से सबका मन मोह लिया। विद्यालय परिसर फुटबाॅल ग्राउण्ड के मध्य मुक्ताकांशी मंच बनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने मनभावन परिधान पहनकर रेम्पवाॅक किया। मनमोहक गीत-नृत्य की एक-से-बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी। जिन्हें देखकर दर्शक भी अपने पैरों को थिरकने से नहीं रोक सके। मंच के एक विभिन्न खेलों की स्टाॅल थीं जिनमें लक्की डीप, सेवन-अप सेवन डाउन एंड कार्ड गेम, बाॅल्स इन-ए बकेट, फिशिंग शूटिंग आदि प्रमुख थीं। इसके अतिरिक्त घुड़सवारी, ऊँट सवारी, बच्चों की रेलगाड़ी, क्ले मोडलिंग के अन्तर्गत टेराकोटा स्टाॅल भी लगाई गईं।
दूसरी ओर लज़ीज व्यंजनों की बहार देखने योग्य थी। सर्दियों की गुन-गुनी धूप में लोगों ने व्यंजनों का आनंद लिया। श्रृंगार में रूचि रखने वाली युवतियों के लिए -नेल आर्ट काॅर्नर’ आकर्षण का केन्द्र रहा। इस काउण्टर पर काफी भीड़ रही। इसके अलावा मनपसंद मधुर गीतों का आनंद भी दर्शकों ने लिया। अंत में लकी ड्राॅ निकाला गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन श्री गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया तथा प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई एंव प्रधानाध्यापिका शालिनी सिंह ने शुुभकामनाएँ दी।