पुष्प प्रदर्शनी देखने उमडी भीड
उदयपुर। शहर की फतहसागर झील की पाल पर जिला प्रशासन के सहयोग से नगर विकास प्रन्यास की ओर से आयोजित 10 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन खासी भीड देखी गई।
यूआईटी सचिव उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि प्रदर्शनी के दूसरे दिन फूलों की महक एवं सौंदर्य से फतहसागर की पाल आबाद रही। विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश के चलते शहरवासियों सहित बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों ने प्र्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में मारवेल वाटर पार्क की ओर से रखी गई बोट आमजन के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। विभिन्न आकर्षक फूलों से सुसज्जित इस बोट में फोटो सेशन किए जा रहे है। प्रदेश के पाली जिले के चण्डावल स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की 40 से अधिक बेटियों ने उदयपुर भ्रमण के दौरान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और यहां की स्मृतियों को अपने मोबाइल में कैद किया। श्री राठौड़ ने बताया कि नगर विकास प्रन्यास द्वारा निर्मित तितली (बटरफ्लाई) की आकृति में फूलों की सजावट एवं इन्द्रलोक गार्डन द्वारा डोम मंे राष्ट्रीय पक्षी मोर (पीकाॅक) की आकृति विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। साथ ही वण्डरसीमेन्ट द्वारा सांस्कृतिक थीम पर आधारित विभिन्न प्रकार के आर्टिकल्स के साथ फूलों को प्रदर्शित किया गया है जो आमजन को खासा आकर्षित करता है।
फूलों की यह प्रजातियां बढ़ा रही प्रदर्शनी की शोभा : इस प्रदर्शनी मंे विभिन्न प्रकार की पोनसेटिया, गुलदावदी, ग्राफ्टेडकेक्टस् (विदेशी), पिटूनिया, डायन्थस, पेन्जी, छोटेगुलाब, लिलियम, एन्थूरियम, सकूलेन्ट, सजावटी गौभी, इम्पेशियन, जरबेरा, हाईब्रिडगुडहल, बोनसाई प्लान्ट आदि विभिन्न प्रकार के नई प्रजातियों के प्लान्ट्स दर्शकों को लुभा रहे है। इस प्रदर्शनी में उदयपुर की गार्डन काॅर्नर, सौम्य इन्टर प्राईजेज, केशव नर्सरी, मीरा नर्सरी, सिद्वान्त इन्टर प्राईजेज एवं श्री रामनर्सरी आदि प्रमुख नर्सरियाँ भाग ले रही हैं। साथ ही अहमदाबाद की ग्रीन एण्ड ग्रोज द्वारा ग्रीनवाॅल एवं रूफ टाॅप आॅर्गेनिक सब्जियों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। आमजन द्वारा इन पौधों की खरीददारी भी की जा रही है। यह प्रदर्शनी आगामी 3 जनवरी तक आमजन के अवलोकनार्थ निःशुल्क खुली रहेगी।