उदयपुर। नगर निगम प्रांगण में चल रही खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री के चलते इस बार भी खादी मेले में खादी एवं ग्रामोद्योग कारोबारी के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है।
मेला संयोजक ने बताया कि इस बार अच्छी सर्दी के चलते मेले में हर प्रकार का खरीदार अपनी जरूरत के अनुसार हर तरह सर्दी के उत्पादों को खरीदने में खरीददार रूचि दिखा रहा है। जिसके चलते मेले में इस बार बिक्री अच्छी रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
पिछले 13 सालों से हम इस मेले में आकर व्यापार करने वोल कारेाबरी भी इस बार मेले में मेलार्थियों के आने से काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे है। इस बार जनता की मांग एवं जरूरत के अनुसार हर प्रकार की वैरायटी मेल में उपलब्ध है।
भीलवाड़ा क्षेत्र से आये व्यापारी मानशंकर शर्मा ने बताया कि इस बार मेले में दरी फर्श, स्कूल पट्टी, राजीव शाल, चुनरी बन्धेज, बेडशीट सिंघल एवं डबल, कुर्ते, पायजामे, विभिन्न प्रकार की कम्बलें जिसमें विभिन्न प्रकार की वैरायटी शामिल है। यहां पर 300 रूपए से लेकर 1500 रूपए तक की रेंज में विभिन्न उत्पाद उपलब्ध है।