उदयपुर। राष्ट्रीय यो साई गो जु रियु कराटे डो फेडेरेशन के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश के मण्डी स्थित ग्लोबल इण्डस स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेशनल कराटे प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने 10 गोल्ड सहित 24 पदक जीत कर रिकाॅर्ड बनाया। प्रतियोगिता में देश भर से 186 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मार्शल आर्ट्स एकेडमी के रेन्शी मुकेश सुखवाल के नेतृत्व में गयी 10 सदस्यीय राजस्थान टीम ने 10 गोल्ड, 6 सिल्वर एवं 8 कास्यं पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
रेन्शी सुखवाल ने बताया कि बालिका वर्ग में 26 किग्रा भारवर्ग में शगुन थीमन ने 2 सिल्वर,30 किग्रा भारत वर्ग में स्नेहा थीमन(सिल्वर), 33 किग्रा में खुशी रामेजा ने (स्वर्ण),36 किग्रा में संयोगिता सेन ने 2 गोल्ड, 50 किग्रा में पल्लवी पुरोहित ने सिल्वर, 55 किग्रा मे मोनिका प्रजापत ने गोल्ड मेडल,तथा बालक वर्ग में 33 किग्रा में रौनक दीक्षित ने 2 गोल्ड मेडल, 38 किग्रा में अभय जावरीया(गोल्ड मेडल), 42 किग्रा में कार्तिक जैन ने 2 गोल्ड मेडल तथा 65 किग्रा भारवर्ग मंे उमेश पटेल (गोल्ड मेडल),लक्की
शर्मा ने 1 सिल्वर व 1 ब्राॅन्ज, शमशेर नायक ने 1 सिल्वर व 1 ब्राॅन्ज मेडल जीत कर प्रतियोेगिता में राजस्थान का नाम रोशन किया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी 2019 में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे।