हाट बाजार का यौवन पर, फोक सिम्फनी ‘झंकार’ आज से
उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से लोक कला व शिल्प कलाओं के प्रोत्साहन के उद्देश्य से आयोजित दस दिवसीय ‘‘शिल्पग्राम उत्सव’’ में एक ओर जहां हाट बाजार अपना यौवन रूप धारण कर चुका वहीं रंगमंचीय लोक कला प्रस्तुतियों को देखने हजारों लोग दर्शक दीर्घा में जमे रहे तथा सिद्दि धमाल, लावणी और मयूर नृत्य के सौन्दर्य और लावण्य के साथ धमाल का आनन्द उठाया। रंगमंच पर फोक सिम्फनी ‘‘झंकार’’ का आयोजन आज से होगा।
शिल्पग्राम उत्सव के आठवें दिन हाट बाजार अपने योवन पर नज़र आया कलात्मक वस्तुओंकी खरीददारी करने वाले लोग मेला शुरू होते ही झुण्ड में शिल्पग्राम आना शुरू हो गये तथा हाट बाजार में खरीददारी में मशगूल हो गये। मेले में आर्टिफिशियल ज्वेलरी में कान के बुंदे, ब्रेसलैट, इयरिंग्स, नेकलैस, मोती के हार, लाख की चूड़ी, लेदर के जैकेट्स, पर्स, नमदे की बनी चप्पलें, वाॅल हैंगिंग्स, कारपेट, वूलन कारपेट, डोरमेट, काॅटन के सलवार सूट, अन्य प्रकार के ड्रेस मेटीरियल, बनारसी साड़ी, चिकनकारी के परिधान, काॅटन के शर्ट, कश्मीरी शाॅल, कच्छी शाॅल, बाड़मेरी पट्टू, पट्टू के जैकेट्स, कच्छी बांदरवाल, सूती चद्दरें मिट्टी की कलात्मक वस्तुएं, लकड़ी का फर्नीचर, फोटो फ्रेम आदि उल्लेखनीय हैं।
इसके अलावा खुरजा पाॅटरी, केन बेम्बू के लेम्प शेड्स, तीर कमान, काॅटन डाॅल्स, पेपर बैग्स, राजस्थानी पेन्टिंग्स, कांच की झालर, कोटा डारिया साड़ी, पटोला साड़ी, मणिपुरी वूलन वियर, ब्रास आर्टीकल, जयपुका ब्रास मेटल वर्क के बने नमूने, कच्छ क पंच धातु के बने डेकोरेटिव्स, सीप शिल्प आदि की दूकानों पर खारीददारों का तांता लगा रहा।
शाम को मुक्ताकाशी रंगमंच पर कार्यक्रम मांगणियार गायकों के गायन से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण असम का बिहू और गुजरात का सिद्दि धमाल नृत्य रहा। पूर्वोत्तर से आई असमी बालाओं ने बिहू के रोमांटिक पर्व को पेंपा की टेर और गोगो व ढोलकी की थाप पर अपनी थिरकन से दर्शकों पर अपने लावण्य का जादू सा कर दिया। गुजरात से आये अफ्रीकी मूल के सिद्दि कलाकारों ने अपने पीर बाबा गौर के उर्स के मौके पर की जाने वाली धमाल में मुगरवान, शंख की थाप पर अपनी थिरकन और जिस्मानी फड़कन से दर्शकों को आल्हादित कर दिया। धमाल में लयकारी के चरम पर कलाकारों ने हवा में नारियल उछाल कर सिर से फोड़ने के करतब दिखाये तो दर्शकों ने तालियाँ बजा कर कलाकारों का अभिवादन किया।
आठवें दिन महाराष्ट्र का लावाणी दर्शकों को खूब भाया वहीं उत्तर प्रदेश का मयूर नृत्य लोक और भक्ति के मिश्रण की स्मरणीय मिसाल अबन सका। जिसमें भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं मयूर बन कर गोपियों के साथ रास खेला। इइसे पहले कावड़ी कड़गम नृत्य दर्शकों को खूब रास आया जिसमें कावड़ी नृत्यांगनाओं के करतब दर्शनीय थे। दस दिवसीय उत्सव में राजस्थान का कालबेलिया नृत्य को दर्शकों ने खूब पसंद किया। पंजाब का भांगड़ा, मणिपुर का पुंग ढोल चोलम, कश्मीर का रौफ़, आॅडीशाका संबलपुरी व गोवा का देखणी नृत्य कार्यक्रम की अन्य प्रस्तुतियाँ रही। दस दिवसीय उत्सव के नवें दिन मुक्ताकाशी रंगमंच पर कला प्रेमियों को देश के विभिन्न राज्यों लोक वाद्य यंत्रों की ध्वनियों से सजी फोक सिम्फनी ‘झंकार’ देखने को मिलेगी।