270 महिलाओं की हुई कैंसर जांच
उदयपुर। णमोकार सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वरा हिरणमगरी से.11 स्थित आदिनाथ में आॅल इंडिया जैन मायनोरिटी फेडरेशन एवं स्व. नाथी देवी स्व.लक्ष्मीलालजी गुणावत के सहयोग से खोजो केन्सर- मिटाओ केन्सर योजनान्तर्गत एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे 270 महिलाओं के सभी तरह के कैंसर की जांच निःशुल्क की गई।
मुख्य संयोजक मुकेश मुण्डलिया एवं हेमंत खलुड़िया ने बताया कि इन जांचों के लिए महाराष्ट्र (कोहलापुर) से आयी सर्वसुविधायुक्त वॉल्वो बस में लगी कैंसर जांच मशीन से महिलाओ ंकी जाच की गई। शिविर में डॉ. चन्दन मुंडफोडा, डाॅ.सचिन जैन, डाॅ.देवेंद्र जैन, डाॅ.मोनिका सिंह, डाॅ. जूही मुण्डलिया, डाॅ.कविता हपावत, डाॅ. ममता राजवंशी, डाॅ. नवनीत अग्रवाल, डाॅ.राजवीर सिंह ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मुख्य संयोजक मुकेश मुण्डलिया, हेमन्त खलुडिया, कमलेश मुण्डलिया, विनोद भोजावत, गजेन्द्र बोहरा, पुंजावत, प्रकाश बया, शैलेश देवड़ा, कमल देवड़ा, जितेंद्र झंाझावत, पुष्कर देवड़ा, हेमन्त मालवी, अशोक बोहरा और सभी णमोकार संस्थान के ने इस आयोजन में पूर्ण सहयोग किया।