पेसिफिक विश्वविद्यालय के फायर एण्ड सेफ्टी मैनेजमेन्ट काॅलेज मे टोटल सेफ्टी कल्चर एंड इट्स सपोर्ट सिस्टम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता दिलीप कुमार नन्दी थे।
उन्होने छात्रो को बताया कि टोटल सेफ्टी कल्चर तीन सपोर्ट सिस्टम पर आधारित है परसन सपोर्ट, एन्वायरमेंट और बिहेवियर सपोर्ट। उन्होंने छात्रों को सेफ्टी मैनेजमेन्ट के बारे मे भी विस्तार से बताया साथ ही साथ 5 एस का काॅन्सेप्ट भी छात्रो को समझाया। नन्दी ने विभिन्न प्रकार के एक्सिडेन्ट व उनसे कैसे बचा जा सकता है के बारे मे बताया। अंत मे छात्रो को सेफ्टी विषय पर लघु फिल्म दिखाई गई। श्री सुनिल शर्मा द्वारा वोट आॅफ थैक्स दिया गया।