हिन्दुस्तान जिंक एव बी. आई. एस. एल. डी द्वारा ‘समाधान’ परियोजना के अन्तर्गत जावर क्षेत्र में पशु चिकित्सा शिविर गाॅव-कानपुर, सिंगटवाडा, रेला, रवा, गोज्यिा, पाडला तथा अमरपुरा में आयोजन किया गये।
इन शिविरोें में 198 पशुपालकों के 2789 पशु लाभान्वित हुऐ। पशु चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत पशुओं को डिवर्मिग, वेक्सिन, ए.आई. तथा सर्दी से होने वाले रोगों के बचाव हेतु पषुओं का टिकाकरण व दवाई देने का कार्य किया गया । पषु स्वास्थ्य षिविर में पषु विभाग टि.डी से पषु चिकित्सक अधिकारी डाॅं ज्योति मीणा, पषु सहायक रतनलाल , जावर से पषु सहायक गोविन्द ने सहयोग प्रदान किया। पषु स्वास्थ्य षिविर में बी.आई.एस.एल.डी के सेन्टर इंर्चाज मांगाीलाल खराडी और हिन्दुस्तान जिंक जावर सी.एस.आर अधिकारी नरूति संगवी फिल्ड काॅर्डिनेटर प्रेम मीणा मोहन मीणा, बदªी लाल व अन्नपुर्णा कंवर ने भाग लियां।