उदयपुर। दुबई में आयोजित फैशन शो में उदयपुर की रस्म की सुप्रिया शर्मा के डिजाईन किये वस्त्रों को पहन माॅडलांे ने रेम्प पर कैअ वाॅक किया।
सुप्रिया शर्मा ने बताया कि मिस्टर एंड मिस इंडिया इंटरनेशनल में रैंप पर उतारे गए महिला-पुरूष माॅडलों ने जिस प्रकार के प्रस्तुत किया वहंा सभी ने उन परिधानांे की प्रशंसा की। इस इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट की आधिकारिक डिज़ाइनर के तौर पर सुप्रिया शर्मा को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में दुबई, भारत , मलेशिया , यूएई सहित अन्य कईं देशों के 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें से 30 प्रतिभागियों का चयन सेमिफाइनल राउंड के लिए हुआ। सुप्रिया ने न केवल प्रतिभागियों के परिधान डिज़ाइन किये अपितु मिसेज यूनाइटेड नेशन उदयपुर की डॉ. प्रीति पँवार सोलंकी जो की इस पेजेंट की स्पेशल जज थीं , उनके परिधान डिज़ाइन करने का श्रेय भी सुप्रिया को मिला।
इससे पूर्व भी उदयपुर की इस होनहार बेटी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर का नाम रोशन किया। सुप्रिया सिंगापुर में आयोजित हुए मिस इंडिया इंटरनेशनल की डिजाइनर रह चुकी हैं और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फैशन जगत में एक मुकाम हासिल किया है। सुप्रिया द्वारा डिजाईन किये वस्त्रों को बॉलीवुड हस्तियों और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मॉडल्स से भी सराहना प्राप्त हो चुकी है।
सुप्रिया का कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचना आसान तो नहीं था, लेकिन मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम पा सकते है।