पेसिफिक विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को अपनी अभिरूचि अनुसार अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने एवं विविध लर्निंग क्लब्स के माध्यम से उनके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से विभिन्न लर्निंग हाॅबी क्लब्स प्रतियोगिताओं का आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट द्वारा किया गया।
डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि पेसिफिक विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष विभिन्न लर्निंग क्लब गठित किए जाते है, जिनके माध्यम से विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रूचि अनुसार विभिन्न गतिविधियों में शामिल होते हैं। जिससे उन्हें अपने व्यक्तित्व को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी रूचि अनुसार दो लर्निंग क्लब्स में भाग लेना अनिवार्य है। जिससे उनकी रोजगार-योग्यता में अभिवृद्धि हो। उन्होेंने जानकारी दी कि पेसिफिक द्वारा विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिये आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के परिणामस्वरूप अधिकतम विद्यार्थियों का अच्छी कम्पनियों में सुगमता से प्लेसमेन्ट होने में सफलता मिलती है।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पेसिफक इंस्टीट्युट आॅफ होटल मैनेजमेन्ट के निदेशक डा. विनोद भदौरिया ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं का आहावन किया कि वे इन प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लें ताकि उनकी हिचक दूर हो और वे जीवन में सफल होने कि दिशा में अग्रसर हो सकें।
लर्निंग क्लब्स संयोजक डा. शीला दशोरा ने जानकारी दी कि हाॅबी क्लब्स गतिविधि के अन्तर्गत म्युजिक, डिबेट, पेंटिंग एवं कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिनमें पेसिफिक इंस्टीट्युट आॅफ टैक्नोलाॅजी, पेसिफिक इंस्टीट्युट आॅफ मैनेजमेन्ट, पेसिफिक इंस्टीट्युट आॅफ बिजनेस स्टडीज, पेसिफिक इंस्टीट्युट आॅफ होटल मैनेजमेन्ट, पेसिफिक पोलिटेक्नीक काॅलेज, पेसिफिक शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय, पेसिफिक डेयरी एवं फूड महाविद्यालय, पेसिफिक फैकल्टी आॅफ योगा तथा पेसिफिक काॅलेज आॅफ सोसल साइंस आदि विभिन्न महाविद्यालयों के 172 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
परिणाम: डिबेट में सोमदेव टांक एवं मोहम्मद इरफान, कविता में अपूर्व गौतम और राकेश कुमार, पेन्टिंग में दिपेश कुमार दीप-नीरज कुमार यादव तथा अलकामा बानो अमर-विनिता अग्रवाल, म्यूजिक एकल में अपूर्व गौतम व अजय शर्मा, म्यूजिक ग्रुप में आरूष गुप्ता, आकाश पंडिता, अभिषेक दुबे एवं निखिल सरिया तथा अजय कुमार एवं कुलबीरसिंह क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहे। सभी विजेताओं को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा।