रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा शंाति से लडे़ तनाव का युद्ध विषयक वार्ता
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा शंाति से लड़े तनाव का युद्ध विषयक वार्ता आयोजित
की गई। मुख्य वक्ता थेरेपिस्ट एवं श्रीश्री रूरल डवपलमेन्ट प्रोग्राम योगाचार्य रिफक्लेसोलोजिस्ट मंच चिंतन विशेषज्ञ अरविन्द अजमेरा थे।
अजमेरा ने कहा कि शरीर एवं मन की पंाचों उर्जा केन्द्रों की जानकारी देते हुए बताया कि शरीर स्वयं अपने आप को दुरूस्त रखता है और भोजन की पौष्टिकता एवं मन के विचारों से कैसे दैनिक जीवन के तनाव को दूर रखे जाने पर जायें पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने सदस्यों को ज्ञान, ध्यान और संगीत के साथ माध्यम हिलिंग का सजग अनुभव कराया। जिसे सभी ने मुक्तकंठ से सराहा। अजमेरा ने बुजुर्गों के लिये रिफक्लेसोलोजी बिन्दुओं और सामान्य फिजियोथैरेपी अभ्यास से कंधे, कमर, घुटने, पेट की समस्याओं से छुटकारा पाये जानें पर स्वयं द्वारा लिखित पुस्तिका भी सभी सदस्यों को प्रदान की।
कार्यक्रम की शुरूआत में क्लब के अध्यक्ष ओ.पी. सहलोत ने रोटरी क्लब की जनवरी माह की गतिविधियों का विवरण देते हुए अरविन्द अजमेरा का स्वागत किया। नरेन्द्र मारू ने अजमेरा को ओढ़ना पहनाकर सम्मानित किया एवं पूर्व अध्यक्ष पदम दुग्गड़ ने कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए अजमेरा का परिचय उपस्थित रोटरी सदस्यों के समक्ष रखा। कार्यक्रम के अंत में राकेश माहेश्वरी रोटरी क्लब ने धन्यवाद ज्ञापित किया।