उदयपुर। रिद्धि -सिद्धि वेलफेयर एंड चेरिटेबल ट्रस्ट ने पहले स्थापना दिवस पर भुपालपूरा स्थित रामा बाग में वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यों पर आधारित पुस्तक ‘‘सेवा यात्रा’’ का विमोचन मुक बधिर, मानसिक विमंदित बच्चों के हाथों से कराया।
ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि यह बडी अनूठी पहल है जहां ऐसे बच्चों को अतिथि बनाया गया है, जिन्हे कई लोग उपेक्षित मानते है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इन्हे यहां अतिथि बनाकर इन्हे सम्मान की अनूभूति करवाई है, जो निश्चित तौर पर ट्रस्ट की सेवा भावी टीम के निस्वार्थ सेवा भाव को दर्शाता है।
ट्रस्ट के फाउंडर ललित तिवारी ने कहा कि सेवा यात्रा पुस्तक मे वर्ष पर्यन्त किये गये शैक्षणिक जागरूकता, महिला रोजगार, निर्धन बच्चों को भोजन वितरण, निःशुल्क फूड वैन की कार्यशैली, धार्मिक, सामाजिक, मानव कल्याण के कार्य, प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन रूप मे लेपटॉप-टेबलेट का वितरण, रक्तदान जैसे कई सेवा कार्यो सहित समाज कल्याण की योजनाओं के विस्तृत ब्यौरे को 60 पेज की रंगीन पुस्तक के रूप मे प्रकाशित किया गया है।
बच्चों ने दी प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञा चक्षू विद्यालय अम्बामाता के बच्चों ने भजन, देश भक्ति एवं समूह गीत की प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही बच्चों ने अतिथियों के साथ पुस्तक का विमोचन कर भारत माता की जय के जयकारे भी लगाये। सभी बच्चों को ट्रस्ट की और से फल, बिस्किट और चाॅकलेट भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन आरजे हिमांशु और एंकर अमित दानी ने किया।