उदयपुर। बड़ीसादड़ी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर, भारत विकास परिषद बोहेड़ा एवं युवा शक्ति संस्था बोहेड़ा के सयुंक्त तत्वधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सुभाष जयंती के अवसर पर आज बोहेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 110 यूनिट रक्तदान हुआ।
बड़ीसादड़ी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अरविन्द जारोली ने बताया कि आयोजित रक्तदान शिविर में महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर के ब्लड बैंक के माध्यम से यह शिविर सफल हुआ, जिसमें 10 महिलाओं एवं 3 दंपति सहित कुल 110 रक्तवीरो ने राजकीय चिकित्सालय बोहेड़ा में रक्तदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बोहेड़ा सरपंच सुनीता मालू , डॉ दिनेश शर्मा, डॉ सत्यनारायण सुथार, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनोहर मोगरा,सचिव अरविन्द जारोली, सह सचिव प्रकाश मेहता गोपाल मालू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पुष्कर माली, प्रमोद शर्मा, बनवारीलाल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल दमावत, कोषाध्यक्ष अर्जुन पार्थभक्ति, उपाध्यक्ष सुशील लढा, बाबूलाल पोरवाल, शांतिलाल चैधरी, बगदीराम धोबी, कैलाश मालू, भेरूलाल सालवी, जयंत भंडारी, महेश अग्रवाल, सलीम हुसैन एवम युवा शक्ति संस्था बोहेड़ा के चमन सिंह, संजय धींग, उदयलाल भोई, दिनेश जाट, सुरेश सुथार, अविनाश भोई, पवन अहीर, पवन साहू, मुकेश डांगी, अजय जाट एवम बोहेड़ा नगरवासी एवम समस्त रक्तदाताों को रक्तदान के पश्चात प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल पोरवाल ने किया।