पंजाब विवि चण्डीगढ ने 3 गोल्ड, 3 कांस्य जीतकर बनी चेम्पियन
उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ की मेजबानी हो रहे ऑल इंडिया वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी गर्ल्स बॉक्सिंग के पांच दिवसीय प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को प्रतापनगर स्थित खेल मैदान पर हुआ।
मुख्य अतिथि एचआरएच ग्रुप की निवृति कुमारी मेवाड़, विशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय बाक्सर कोच एवं भारत को बाक्सिंग में पदक दिलाने वाले जीएस संधू, अति विशिष्ट अतिथि सुविवि कुलपति प्रो. जेपी शर्मा, विधि महाविद्यालय के डीन प्रो. आनन्द पालीवाल, कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार प्रो. आरपी नारायणीवाल, कोर्डिनेटर डॉ. दिपेन्द्र सिंह, ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता उद्घाटन किया। प्रारंभ में सहायक कोर्डिनेटर डॉ. दिलिप सिंह चौहान ने अतिथियेां का स्वागत करते हुए पांच दिवसीय प्रतियोगिता की जानकारी दी। उद्बोधन में निवृति कुमारी ने कहा कि बेटियां और बहु दोनों में कोई फर्क नही है वर्तमान में जिस तरह का माहौल है। उसमें इनकी सुरक्षा व सम्मान की जिम्मेदारी बहुत बडी बात है। ऐसे में यदि बहु और बेटिया खुद की सुरक्षा और सम्मान की दिशा में पहल करेगी तो इससे बडी कोई बात नही हो सकती। अध्यक्षीय उद्बोधन मे कर्नल प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि आज महिलाए सशक्त हो चुकी है जिसका जीता जागता उदाहरण है कि आज बाक्सींग में देश भर की 1000 से अधिक महिला बाक्सर ने इस टुर्नामेंट में भाग लिया। एक था जब महिलाओं को घर से बाहर निकलने की भी इजाजत नही थी। करेंसीमेन विनय भाणावत ने अन्तर्राष्ट्रीय को जीएस संधू को उनकी जन्म दिनांक का फोटो भेंट किया।
बोक्सिंग के ये सरताज : विद्यापीठ स्पोट्स बोर्ड के सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह ने बताया कि विद्यापीठ की मेजबानी हो रहे ऑल इंडिया वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी गर्ल्स बॉक्सिंग टूर्नामेंट में पंजाब विवि चण्डीगढ ने 03 गोल्ड, 03 कास्य पदक पाकर पहले स्थान पर रही, कुरूक्षेत्र विविने 01 गोल्ड, 03 सिल्वर पदक लेकर दूसरे स्थान पर रही, एमडीयू रोहतक विवि ने 01 गोल्ड व 01 कांस्य पदक लेकर तीसरे स्थान पर, केरला विवि ने 01 गेाल्ड, 01 कास्य पदक पा कर चौथे स्थान पर रही।
इनको नवाजा बेस्ट आवार्ड से : डॉ. दिलिप सिंह चौहान ने बताया कि पंजाब विवि चण्डीगढ की जायसीन को बेस्ट बाक्सर का आवार्ड, कास्य पदक विजेता सुखाडिया विवि की ममता को बेस्ट लूजर का अवार्ड, एमडीयू विवि रोहतक की अन्तराष्ट्रीय बाक्सर मनीषा को भविष्य में बेस्ट बाक्सर का आवार्ड से नवाजा गया वही पीके लंका – गुजरात को बेस्ट रेफरी का, घमंडी सिंह को बेस्ट जज के अवार्ड से नवाजा गया।
इनका बीच हुआ फाईनल मुकाबला : डॉ. भवानीपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हुए विभिन्न भार वर्ग में हुए फाईनल मुकाबले में केरला विवि ने एमडीएस अजमेर को, एमडीयू विवि रोहतक ने जीयूजी विवि को, भिवानी विवि ने बरकततुला विवि भोपाल को, पंजाब विवि चण्डीगढ ने कुरूक्षेत्र विवि को, एमडीयू रोहतक ने कुरूक्षेत्र को पंजाब विवि चण्डीगढ ने जेयूजी हिंसार को, मेरठ विवि ने बिकानेर विवि को, पीयू चण्डीगढ ने बरकततुला विवि भोपाल को मेरठ विवि ने कुरूक्षेत्र को, कुरूक्षेत्र विवि ने जिंद विवि को हरा पदक अपने नाम किए। संचालन डॉ. हरीश, डॉ. अमित दवे ने किया।