पेसिफिक फेकल्टी आॅफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में ग्राफिक्स डिजाइनिंग पर कार्यषाला का शुभारम्भ संस्थान के प्राचार्य दिलेन्द्र हिरन द्वारा किया गया। कार्यषाला का उद्वेश्य विद्यार्थियों को नई ग्राफिक्स डिजाइनिंग की तकनीकी के बारे में अवगत कराना रहा।
कार्यषाला में विद्यार्थियों को विभिन्न टूल्स के बारे में जानकारी दी गयी जैसे की पावर पाॅइंट, माया, पेज मेकर, पेंट। और शिक्षकों ने भी फोटोषाॅप टूल्स की बारीकी तकनीकी के बारे में जाना। 5 से 6 घंटे प्रतिदिन चली इस कार्यषाला में विद्यार्थियों को लाइव प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया और कम्पनियों में कार्य कैसे होता है इसकी जानकारी दी गयी। इस कार्यशाला का आयोजन हिमांषु चपलोत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर काॅलेज का पुरा स्टाफ उपस्थित रहा था।