पेसिफिक विष्वविद्यालय के पालिटेक्निक महाविद्यालय में प्लानिंग डिटेल, कंस्ट्रक्षन डिटेल, तथा टोटल स्टेषन पर तीन दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया।
पेसिफिक पालिटेक्निक महाविद्यालय के निदेशक डा मुकेश श्रीमाली ने बताया कि इस कार्यषाला में सिविल संकाय के द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता हर्षवधन सिंह चैहान थे। उन्हांेने छात्रों को प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट, प्लानिंग, कंस्ट्रक्षन, वेल्युवेषन के बारे में विस्तार से बताया जैसे कि नक्षे को किस तरह साइट पर मार्क किया जाता है, एक भवन का नक्षा लेकर उसकी संरचना को विस्तार से बताया एवं भवन निर्माण में काम आने वाले सामग्री की मात्रा का मूल्यांकन करना आदि। उन्होंने छात्रो को सर्वेक्षण में टोटल स्टेषन से कन्टुर बनाना, लेवलिंग करना आदि सिखाया। इस कार्यषाला का आयोजन व्याख्याता श्री प्रदीप जैन व पर्वत सिंह चुण्डावत ने किया।