बीएन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छः विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर की ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीत्युड टेस्ट (GPAT-२०१९ ) परीक्षा में चयन हुआ।
प्राचार्य डॉ युवराज सिंह सारंगदेवोत ने बताया की अंजू चौधरी, चन्दन सिंह, सौरभ कुमार जैन, राकेश गहलोत, हिमांशु नैन्वानी और विशाल जाट का चयन हुआ है. इसमे चयन होने पर अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद् (AICTE) भारत सरकार इन विद्यार्थियों के उच्च-अध्ययन के लिए दो वर्ष तक छात्रवृति प्रदान करेगी. भूपाल नोबल्स सन्स्थान ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की तथा फार्मेसी के अधिष्ठाता डॉ महेंद्र सिंह राणावत ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.