उदयपुर। ऐश्वर्या काॅलेज के परिसर में ऐश्वर्या सर्विस अवार्ड का आयोजन किया गया। जिसके तहत समाज के लिए अमूल्य योगदान व प्रेरणा देनेवाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि काॅलेज आफॅ कामर्स एण्ड मैनेजमेन्ट की डीन प्रो. रेणु जटाना, विशिष्ट अतिथि कालेज आफ कामर्स एण्ड मैनेजमेन्ट के एसोशिएट की डीन प्रो. मंजु बाघमार थी।
कालेज के प्राचार्य ने बताया कि सर्विस अवार्ड कार्यक्रम में समाज को अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले रविन्द्रपाल सिंह कप्पू (रक्तदान महादान चेरिटेबल ट्रस्ट), नीति कच्छारा (परमार्थ सेवा संस्थान), बिन्दा शर्मा (आईपीएल ग्लोबल), अनीस मियंाजी (बोहरा युथ संस्थान के सचिव), राजेन्द्र सेन (उदयपुर सेवा समिति) को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. रेणु जटाना ने कहा कि हमें जीवन के प्रत्येक स्तर पर किसी न किसी की सहायता अवश्य करनी चाहिए ताकि कौशल विकास के माध्यम से समाज का विकास हो सकें। प्रो. मंजु बाघमार ने कहा कि हमें जीवन में हर कदम पर संघर्ष करते रहना चाहिए एवं उन संघर्षों से सीख अपने जीवन को सफल बनाते हुए समाज हित में होना चाहिए। संचालन छात्र शिवदत्त सिंह राव ने किया और कार्यक्रम के अंत में छात्रा प्रिती सौम्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।