उदयपुर। अखिल राजस्थान फिल्म संघर्ष समिति ने आज उदयपुर दौरे पर आये केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर को आगामी लोकसभा चुनावों में जारी होने वाले भाजपा के केन्द्रीय घोषणा पत्र में उदयपुर में फिल्मसिटी खोलने की मांग को शामिल करने हेतु ज्ञापन दिया।
राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने आज प्रकाश जावडेकर को इस सन्दर्भ में दिये ज्ञापन में कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र में शहर की पिछले लम्बे समय से चली आ रही मांग को शामिल करती है तो शहर को फिल्मसिटी के रूप में राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहिचान मिलेगी।
माधवानी ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने बजट में बनारस में फिल्मसिटी की घोषणा की एवं 150 करोड़ रुपए आवंटित किये है। अखिल राजस्थान फिल्म समिति भी पुरजोर मांग करती है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर चुनाव घोषणा पत्र के तहत उदयपुर शहर में भी फिल्मसिटी की स्थापना हो सकें ताकि शहर में पर्यटन वृद्धि के साथ-साथ शहर में सालाना एक लाख लोगांे को रोजगार भी मिल सकेगा। माधवानी ने निवेदन किया कि राजस्थान का वेनिस और कश्मीर कहा जाने वाला झीलों का यह अलबेला शहर उदयपुर अपनी सुन्दरता के कारण पुरे विश्व में अपनी एक अलग ही पहचान रखता है और मरू राजस्थान का यह तोरण शहर जिसके लिए लोग कहते है कि “पग फटके तो पड़वा फूटे, हाथ लगे तो हरियाली”, प्रेम प्रीत के फुल लगे यहाँ हर दिल की डाली-डाली द्य पर्यटन क्षेत्र में अग्रणी है।
इस उदयपुर शहर में बीते 40 वर्षो में 500 से अधिक बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजस्थानी, एवं दक्षिण भारतीय फिल्मो की शूटिंग हो चुकी है द्य इसके अतिरिक्त न जाने कितने टी.वी. धारावाहिक, विज्ञापन एवं म्यूजिक एल्बम में उदयपुर की प्राकृतिक सुन्दरता को दर्शाया जा चूका है, इसके बावजूद उदयपुर शहर को फिल्म सिटी की पहचान नहीं मिल पाई है।