उदयपुर। उदयपुर जिला लाॅन टेनिस एसोसिएशन द्वारा फिल्ड क्लब के ग्रास कोर्ट पर आयोजित की जा रही चार दिवसीय राज्य स्तरीय अन्तर्जिला ओपन एवं जूनियर लाॅन टेनिस प्रतियोगिता आज प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. गिरिजा व्यास एवं पूर्व संासद व सीडब्ल्यूसी के सदस्य रघुवीर मीणा ने टेनिस खेलकर कर किया।
एसोसिएशान के मानद सचिव दीपंाकर चक्रवती ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के 20 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे है। जिसमें अन्तर जिला मुकाबलों के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के विभिन्न आयु वर्गो के एकल व युगल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के समापन पर राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता हेतु टीम का चयन किया जायेगा। आज प्रातः उद्घाटन समारोह में क्लब सचिव यशवन्त आंचलिया,सुधीर बक्षी,शंकर सोमानी, पी.सी.कच्छारा,राजेन्द्रसिंह सुडाला,ललित दक, पंकज शर्मा, खूबीलाल मेनारिया,के.जी.मून्दड़़ा, प्रमोद चैधरी आदि उपस्थित थे।