उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया और लेडीज सर्कल इंडिया ने शिक्षा के जरिये स्वतंत्रता कार्यक्रम के तहत आज वरदा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सेकेंडरी स्कूल में 3 कक्षाकक्षों का आज शिलान्यास किया।
चेयरमेन वरुण मुर्डिया ने बताया कि स्कूल परिसर में केवल 3 कक्षाओं का निर्माण किया जायेंगे,जिससे विद्यालय में अध्ययन करने वाले 120 बच्चें लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एरिया चेयरमैन विनम्र जलान, एरिया वाइस चेयरपर्सन लेडीज सर्कल इंडिया, नेशनल प्रोजेक्ट्स के संयोजक हुसैन मुस्तफा और लेडीज सर्किल इंडिया की चेयरपर्सन शबनम तोबवाला सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। समारोह के लिए उदयपुर चैप्टर के उपाध्यक्ष अनन्जय जैन, उपाध्यक्ष हंजाला इनायत, शशांक सिंघवी, दीपक भंसाली, संदीप सिंघवी, दीपांश कोठारी, आदिल पठान, सौरभ जैन भी उपस्थित थे। लेडीज सर्कल की आरती न्याती और नेहल नलवाया भी मौजूद थी।