हिन्दुस्तान जिंक को सेंट रेगिस मुम्बई में ट्रांसफार्मेंस बिजनेस मीडिया द्वारा परिकल्पित एवं क्यूरेट के लिए आयोजित फ्यूचर आफ प्रोक्योरमेंट-समिट एण्ड अवार्ड्स के दौरान ट्रांसफार्मेंस प्रक्योरमेंट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
एक्सलेरिंटिंग प्रोक्योरमेंट ट्रांसफार्मेशन एण्ड ग्रोथ इस कार्यक्रम की थीम रही है। कार्यक्रम में सीमेंस, रिलायंस, ब्लू डार्ट, एस्सार स्टील, केलाॅग इण्डिया, सन पेट्रो केमिकल आदि कंपनियों ने भाग लिया। विभिन्न श्रेणियों में हिन्दुस्तान जिं़क की इकाई सिन्देसर खुर्द खदान को सेंडविक वीएमआई इम्पिलमेंटेशन के लिए-प्रोक्योरमेंट टीम आॅफ द ईयर अवार्ड, सुनील दीक्षित को नाॅर्मेट सीपीएच के लिए-प्रोक्योरमेंट लीडरशिप अवार्ड, एसएपी-एरीबा इम्पिलमेंटेशन के लिए-प्रोक्योरमेंट एक्सीलेन्स अवार्ड प्रदान किये हैं। यह सम्मान हिन्दुस्तान जिं़क की ओर से कंपनी की काॅमर्शियल टीम सुनील दीक्षित, अन्शुमन श्रीवास्तव एवं आशीष अग्रवाल ने 23 फरवरी, 2019 को मुम्बई में आयोजित समारोह में ग्रहण किये।