राजस्थान विद्यापीठ की मेजबानी में पुरूष बोक्सिंग का छठा दिन
उदयपुर/ जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डिम्ड टू बी विश्वविद्यालय) में चल रहीं ऑल इण्डिया पुरूष बॉक्सींग प्रतियोगिता के छठे दिन के मैच का उद्घाटन डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. दिलिप सिंह चौहान, स्पोर्ट्स-बोर्ड के सचिव डॉ. भवानीपाल सिंह रूपाहेली ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया। सचिव डॉ. भवानीपाल सिंह राठोड ने बताया कि मंगलवार को 40 बोक्सिंग हुई जिसमें 20 टीमें क्वाटर फाईनल में पहुंची जो बुधवार को स्वर्ण, रजत, कास्य पदकों के लिए अपनी जोर आजमाईश करेेगे।
बारिस के बीच हुए मैंच:- सचिव डॉ. भवानीपाल सिंह ने बताया कि प्रातः सभी खिलाडियों का मेडिकल एवं वेट टेस्ट किया गया एवं दोपहर 2.30 बजे मैंच शुरू हुए। सायं 05 बजे मैच क दौरान बारिश होने से मैंच को एक घंटे के लिए रोक दिया और 6.30 बजे मैंच पुनः शुरू हुए जो देर रात तक चलते रहे
इनके बीच हुआ मुकाबला : 52 किलोग्राम वर्ग में संत गडके बाबा विवि अमरावती ने चौधरी बंशीलाल विवि भीवानी को, पीयूसी विवि चण्डीगढ ने विलासपुर विवि को पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपनी जगह बनाई। 60 किलोग्राम वर्ग में एसपीपी विवि पूणे ने मुम्बई विवि को , कुरूक्षेत्र विवि ने कालीकट विवि को पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपनी जगह सुरक्षित की। 69 किलोग्राम वर्ग में चण्डीगढ विवि मोहाली ने आईजेयू विवि मिरपुर को पराजित क्वार्टर फाईनल में अपनी जगह बनाई। 81 किलोग्राम वर्ग में एमडी विवि रोहतक ने यूवीएसपी विवि जोनपुर को, पंडित दीनदयाल उपाध्याय विवि शेखावटी सीकर ने कुरूक्षेत्र विवि को पराजित किया। 91 किलोग्राम वर्ग में एमडीविवि रोहतक ने एयूसी विवि को, चौधरी बंशीलाल विवि भिवानी ने आईजीवीवी मिरपुर को पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपनी जगह सुरक्षित की।
ये निर्णायक : सहकोर्डिनेटर डॉ. दिलिप सिंह चौहान ने बताया कि अरूण सावरकल – छत्तीसगढ़, रघुवीर – आन्ध्र प्रदेश, फ्रेकलीन – गोवा, प्रवीण सिंह – राजस्थान, डॉ. पीके लंका – गुजरात, मनोहर – हरियाणा, दिगंता – आसाम, विजय गोड, अजितपाल, अजय – हरियाणा, संजय सिंह – पंजाब, घमंडी सिंह – राजस्थान ने निर्णायक व जज की भूमिका निभाई।