रोहतक विवि 3 गोल्ड, 1 सिल्वर, 3 कांस्य पदक जीतकर बनी चैम्पियन
पुरूष बॉक्सिंग टूर्नामेंट का हुआ समापन
उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ डिम्ड टू बी विवि की मेजबानी हो रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉएज बॉक्सिंग के आठ दिवसीय प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को प्रतापनगर स्थित खेल मैदान पर हुआ। मुख्य अतिथि सौराष्ट्र विवि गुजरात के कुलपति प्रो. प्रताप सिंह चौहान, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, हाई कोर्ट जज आर.एस.झाला, बोक्सिंग में नेशनल गोल्ड मेडल विजेता अजय सोनी, अन्तर्राष्ट्रीय बाक्सर एवं कौच जीएस संदू, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, रजिस्ट्रार प्रो. आरपी नारायणीवाल, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. भवानी पाल सिंह, डॉ. दिलिप सिंह चौहान, एआईयू के राकेश ठकराल ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता उद्घाटन किया।
प्रारंभ में सहायक कोर्डिनेटर डॉ. दिलिप सिंह चौहान ने अतिथियेां का स्वागत करते हुए आठ दिवसीय प्रतियोगिता की जानकारी दी। अपने उद्बोधन में प्रो. प्रताप सिंह ने कहा कि खेल में जीत हार कोई महत्व नहीं रखता, मैंच में अपनी जगह बनाना उससे अधिक महत्व रखता है। आज के खेल दिल एवं दिमाग से खेले जाते है। अध्यक्षीय उद्बोधन मे कर्नल प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि आठ दिवसीय बोक्सिंग टुर्नामेंट में 165 से अधिक विश्वविद्यालयों के 1500 से अधिक बोक्सर एवं कोंच ने भाग लिया। आठ दिनों तक सुबह 8 बजे से रात्रि 11 मेंच हुए इस दौरान 985 बोक्सिंग के मेंच हुए जो पुर्णतया पारदर्शी थे। पूरे मैंच को सीसी केमरे की नजरो मंे रखा गया जिससे किसी प्रकार का कोई विवाद नही हुआ।
बोक्सिंग के ये सरताज : विद्यापीठ स्पोट्स बोर्ड के सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह ने बताया कि विद्यापीठ की मेजबानी हो रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरूष बॉक्सिंग टूर्नामेंट में एमडी विवि रोहतक ने 03 गोल्ड, 01 सिल्वर, 03 कास्य पदक जीत कर पहले स्थान पर रही, वही कुरूक्षेत्र विवि कुरूक्षेत्र ने 01 गोल्ड, 01 रजत जीत दूसरे स्थान पर, गुरू नानक देव विवि अमृतसर 02 गोल्ड व 02 कास्य पदक जीत तीसरे स्थान पर रही।
इनको नवाजा बेस्ट आवार्ड से : डॉ. दिलिप सिंह चौहान ने बताया कि एमडी विवि रोहतक के राहुल को बेस्ट बाक्सर, संत गडगे बाबा विवि अमरावती के अजय पेंडोर को बेस्ट लुजर, अजित पाल को बेस्ट रेफरी, मीस्टर फ्रेंकलिन कर्नाटक को बेस्ट जज के अवार्ड से नवाजा गया।
इनका बीच हुआ फाईनल मुकाबला : डॉ. भवानीपाल सिंह ने बताया कि गुरूवार को 10 फाईनल के मैंच खेले गये जिसमे 46-49 किलोग्राम वेट में एमडी विवि रोहतक के हरीश ने पंजाब विवि के गुरविंद सिंह को, 52 किलोग्राम वेट में एमडी विवि रोहतक के राहुल ने संत गडगे बाबा विवि अमरावती के अजय पेंडोर को, 56 किलोग्राम वेट में लवली प्रोफेशनल विवि फगवाडा के विवेक कुमार ने चण्डीगढ विवि मोहाली के मनीष शर्मा को, 60 किलोग्राम वेट में गुरू नानक देव विवि अमृतसर के विजय कुमार ने कुरू क्षेत्र विवि के पवन कुमार को, 64 किलोग्राम वेट में गुरू नानक देव विवि अमृतसर के जयदीप सिंह ने जामिया मिलिया इस्लामिया विवि नई दिल्ली के निश्चय को, 69 किलोग्राम वेट में कुरूक्षेत्र विवि के यशपाल ने सावित्री बाई फूल विवि पूणे के केदार नानगडे को, 75 किलोवेट में राजस्थान विवि जयपुर के कुशल चाहर ने हिमाचल प्रदेश विवि के समक्ष को, 81 किलोग्राम वेट में एमडी विवि रोहतक के सुमित ने लवली प्रोफेशनल फगवाडा के अनमोल को, 91 किलोग्राम वेट में पंजाब विवि पटियाला के रियलपूरी ने पंजाब विवि चण्डीगढ के सावनगिल को पराजित कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 91 किलोग्राम सुपर हेवी वेट में पंजाब विवि चण्डीगढ के सागर ने एमडी विवि रोहतक के सतवंत को पराजित कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। संचालन डॉ. हरीश चौबीसा, डॉ. अमित दवे ने किया।