अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पेसिफिक डेंटल कॉलेज, देबारी; आईडीए उदयपुर ब्रांच एवं मुट्ठी संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
नारी सप्ताह जागरूकता मीशन के तहत ईसवाल एवं लखावली गाँव में ग्रामीण महिलाओ को महिला सशक्तिकरण एवं मुख स्वस्थ्य के सभी पहलुओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। डॉ. मृदुला टांक ने महिलाओं के समक्ष महिलाओं के समाज में अधिकारों एवं उनकी पहचान से सम्बंधित विचार व्यक्त किए। उसके पश्चात सभी महिलाओं का सम्पूर्ण निशुल्क दन्त परिक्षण एवं इलाज किया गया। साथ ही निशुल्क टूथब्रश एवं टूथपेस्ट वितरित किए गए। महिलाओं में होर्मोन्स से होने वाले बदलाव जैसे यौवन गर्भधारण, रजोनिवृति, मासिकधर्म, इत्यादि के मुखसवास्थ्य पर होने वाले प्रभावों से सम्बंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आईडीए उदयपुर ब्रांच सेक्रेटरी डॉ. कैलाश असावा एवं डॉ. मृदुला टांक मौजूद रहे।