पेसिफिक होटल संस्थान में एक दिवसीय ‘‘इंटर काॅलेज‘‘ नृत्य प्रतियोगिता स्मजश्े क्ंदबम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कोरियोग्राफर जितेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र डांस एकेडमी एवं अंकिता भार्गव जुम्बा प्रशिक्षक, असिस्टेंट प्रोफेसर पेसिफिक इंजीनियरिंग संस्थान रहे।
संस्थान के निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया तथा साथ ही यह भी कहा कि संस्थान द्वारा आगे भी समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है और भविष्य में भी किया जाएगा जिससे कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को और भी निखारा जा सके। नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एकल नृत्य, युगल नृत्य व सामूहिक नृत्य में अपना नृत्य प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में एकल नृत्य में रुपल जैन, पेसिफिक बिजनेस संस्थान प्रथम, पूनम कटोच द्वितीय व नरेश तृतीय, पेसिफिक होटल मैनेजमेंट संस्थान रहें। इसी क्रम में युगल नृत्य में प्रथम पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान की मिशिका व निर्मल व द्वितीय पेसिफिक इंजीनियरिंग संस्थान की भावना भारती व अनिकेत मीनिया रहे। सामूहिक नृत्य में प्रथम व द्वितीय पेसिफिक इंजीनियरिंग संस्थान रहें। सभी विजेताओं को संस्थान के निदेशक, उपप्रधानाध्यापक व निर्णायकों द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। संचालन व संयोजन संस्थान के प्रोफेसर शैलेष मैथ्यू द्वारा किया गया।