15 मॉडलों ने किया रेम्प पर कैटवॉक
उदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट्स व एनआईसीसी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 16 मार्च को जुस्ता राजपूताना के दरबार हॉल में आयोजित आईएमशी अवार्ड से राज्य की 40 उन उद्यमी महिलाओं को आईएमशी अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने कार्यो से अपने संस्थान को एक नये मकाम तक पंहुचाया है। समारोह के मुख्य अतिथि जुस्ता ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक आशीष वोहरा, डिजायनर दीपिका गोविन्द थेे।
इस अवसर पर आशीष बोहरा ने बताया कि आने वाले समय में जुस्ता ग्रुप खासतौर से राजस्थान में अपनी होटल्स लेकर आ रहा है, जहां पर अपने हर होटल और रिसॉर्ट की तरह शानदार सर्विस के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होटल एंड रिजॉर्ट में आने वाले लोगों को मिल पाएगी।
ये महिलायें हुई सम्मानित- समारोह में आशीष बोहरा, एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट के सीईओ मुकेश माधवानी, भानूप्रतापसिंह धायभाई, अरबन नाग, दीपिका गोविन्द, अरूण माण्डोत, सीए प्राची मेहता ने शिक्षा, व्यापार, खेल, साहित्य, कला, संगीत, नृत्य जैसे कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली ज्योति कुकरेजा, पल्लवी धुपिया, सान्हा मिन्हाज, शालिनी भटनागर, अंजली सालवी, कमरूनिशा शब्बीर, अर्वा तुर्रा, विशाका धायभाई, वर्षा राव,सेजल समर जोधावत, सलोनी नेभनानी, प्रीति रंाका, मयूरी शर्मा, दीपा डेम्बला, मीनल खण्डेलवाल, माला मोटवानी, पूजा शाह, नीलकमल अग्रवाल, कनीज फातिमा पालीवाला, कीर्ति माहेश्वरी, निर्मला सोनी, उर्वशी माहेश्वरी, दिव्या शर्मा, मीता तलेसरा पोखरना, पूजा पोखरना, शिल्पा पामेचा, सुनिता सिंघवी, निहारिका दत्ता, लक्ष्मी अग्रवाल, बरखा सचदेव सेन, करीना बजाज, भावना कावड़िया, रेहाना तुर्रा, बिन्दु शर्मा, अनिता गुरानी, लीना शर्मा, लीना शर्मा, मीता खथुरिया, जय लालवानी, नमिता पण्ड्या को प्रशस्ति पत्र एवं उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निशा शेख, चंद्रकला चैधरी, सुलभा मेहता, शानू लोढ़ा को आईएमशी दिवा के विजेताओं को भी पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर आईएमआईएफडी की उदयपुर शाखा की 15 मॉडल्स ने जब डेनिम के आधुनिक परिधानों को पहन कर कोरियोग्राफर एवं ग्रुिमंग करने वाले राजेश शर्मा के निर्देशन में रेम्प पर कैटवॉक किया तो उपस्थित सैकड़ों दर्शकों ने तालियों के साथ उनका अभिवादन किया।
प्रारम्भ में एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने अतिथियांे का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन तारिका धायभाई ने किया।
जुस्ता के एमडी आशीष वोहरा ने बताया कि राजस्थान में जुस्ता अपने चार गुणों के कारण मजबूती के साथ टिका हुआ है। इस अवसर पर उमश मनवानी अजित जोनी, स्नेहा चढ्ढा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। फोटोग्राफी आयुष औदिच्य, ग्राफिक अभिनव सोनी, ग्रुिमंग अशोक पालीवाल ने की। संचालन आरजे बानी ने किया।