दो दिवसीय फेंटेंसी कार्निवल सम्पन्न
उदयपुर। चित्रकूट नगर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में फेंटेसी वल्र्ड कार्निवल के दूसरे एवं आखिरी दिन आज विद्यार्थियों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाना सिखाया गया। दूसरे दिन बच्चें एवं अभिभावकों में भारी उत्साह देखा गया।
बच्चों से कलात्मक गिफ्ट्स, हैंडमेड पेपर से मनमोहक आर्टिकल्स बनवायें गये। खास बात यह रही कि बच्चों में इमेजिनेशन और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के लिये वुडन कार्टून कैरेक्टर्स से उनमें पढ़ाई के प्रति सकारात्मक नज़रिया विकसित करने में यह कार्निवल सफल रहा। बेहद आसान तरीके से बच्चों को रोबोटिक लैब व उसके पढ़ाई में प्रयोग के तरीके बताये गए।
फोटो फ्रेम मेकिंग और फोटो डेवलपमेंट एक्टिविटी में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्टोरी टेलिंग के जरिये बच्चों को इंग्लिश अल्फाबेट खेल-खेल में सीखा दिये गए जिसे देखकर अभिभावक अचम्भित और हर्षित हुए। बच्चों में सहयोग की भावना बढ़ाने के लिये कार्निवाल में कई टीम एक्टिविटी भी करवाई गयी।
नीरजा मोदी स्कूल जयपुर की प्रिंसिपल इंदु दूबे ने बताया कि इस कार्निवाल से बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इनोवेशन लैब के जरिये बच्चों ने थ्री डी प्रिंटिंग से बैटमेन, डोरेमोन के साथ ही कई साइंस उपकरणों के भी चित्र निकाले व उन्हें डिस्प्ले किया।
नीरजा मोदी स्कूल उदयपुर में प्री प्राइमरी स्तर के बच्चों पर विशेष ध्यान देने के लिये प्रत्येक 9 विद्यार्थियों पर 1 टीचर नियुक्त किया गया है। वर्चुअल रियलिटी लैब के माध्यम से बच्चों को 7 डी पिक्चर्स बताते हुए शिक्षाप्रद जानकारियां दी गयी।
स्कूल की इंग्लिश लैंग्वेज लैब उच्चारण को शु़द्ध करने में काफी उपयोगी है इसका डेमोन्सट्रेशन कार्निवाल में एक्पर्टस द्वारा दिया गया।