पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट के छात्र-छात्राओं ने जे.के. टायर्स कांकरोली का दौरा किया एवं वहाँ की प्रबन्धन प्रणालियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीन, प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि पेसिफिक एम.बी.ए. में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में इण्डस्ट्री विजिट जैसी गतिविधियों को प्रमुख स्थान दिया जाता है। ताकि विद्यार्थी उद्योग में अपनाई जाने वाली प्रबन्धन प्रणालियोें को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव कर सकें। इसी क्रम में इस दौरे का आयोजन किया गया।
विजिट संयोजक डा. शिवोह्म सिंह व डा. खुश्बू अग्रवाल ने जानकारी दी कि कांकरोली जे.के. टायर्स प्लांट पर पेसिफिक टीम का स्वागत डी.जी.एम. एचआर डा. एन.के. शर्मा द्वारा किया गया। एचआर प्रमुख श्री राकेश श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को कम्पनी कि प्रबन्धन प्रणालियों के बारे में जानकारी दी। एचआर प्रबन्धक श्री पी.डी. चैधरी ने छात्र-छात्राओं का प्लांट का दौरा करवाया एवं हर हिस्से की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विशेष कर राॅ मटेरियल प्लानिंग एवं मैनेजमेन्ट, प्रोसेस प्लानिंग मैनेजमेन्ट, एप्लीकेशन आॅफ स्टेटिस्टकलस क्वालिटी कंट्रोल इन प्रोडेक्शन प्रोसेस, जेपेनिज क्वालिटी एप्रोज इन प्रोडेक्शन आदि विश्वस्तरीय आधुनिकतम प्रणालियों के बारे में गहन जानकारी दी। दौरे में 40 छात्र-छात्राऐं शामिल थे।