फील्ड क्लब में बूट कैम्प का उद्घाटन
उदयपुर। शहर में अपने स्तर का पहली बार बच्चों के लिए तीन दिवसीय मिलिट्री बूट कैम्प का उदघाटन गुरुवार को फील्ड क्लब में हुआ। उद्घाटन एनसीसी उदयपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल विनोद बांगरवा ने किया। कैम्प राष्ट्रगान के साथ प्राम्भ हुआ।
कर्नल बांगरवा ने कहा कि बच्चों में ऐसे कैम्प में हिस्सा लेने से बचपन से ही देशभक्ति की भावना का जागरण होता है। कैम्प से निश्चय ही बच्चों में देश के प्रति समर्पण भावना का जागरण होगा और वे देश के प्रति समर्पित रहेंगे।
कैम्प आयोजक लवली अग्रवाल ने बताया कि कैम्प में हिस्सा ले रहे 3 से 7 साल के बच्चों को हर्डल रेस कोर्स में 9 प्रकार के हर्डल पार करने की ट्रैनिंग हवलदार धर्मसिंह ने दी जिसमे हर्डल पार करने के लिए झुकना, चढ़ना, उतारना, कूदना, बैलेंस करना इत्यादि शामिल था। बच्चों को फिजिकल ट्रेनिंग ट्रेनर आजाद सर ने करवाई। कल कैम्प में शूटिंग, निशानेबाजी, टग ऑफ वॉर और अन्य गतिविधियां होंगी। कर्नल बांगरवा ने बच्चों को सेना के लिए प्रेरित करते हुए कैम्प का अवलोकन किया।
आयोजक अंकिता जोधावत ने बताया कि बच्चों में कैम्प को लेकर बहुत उत्साह रहा। गर्मी व धूप की फिक्र किये बगैर बच्चों ने पहले दिन कैम्प की सभी गतिविधियों में हिस्सा लिया।