1008 दीपक की महाआरती से हुआ महावीर जयन्ती के कार्यक्रमों का आगाज
उदयपुर। श्री महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2618वां जन्मकल्याणक महोत्सव का आगाज पर गुरूवार को फतहसागर की पाल पर भगवान रिषभदेव जयन्ति पर नमस्कार महामंत्र गंुज के बीच संध्या वेला में 1008 दीपों की महाआरती हुई।
गुरूवार को श्री महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में फतहसागर की पाल पर 19 मिनिट तक श्रीमती विजयलक्ष्मी गलुण्डिया द्वारा विभिन्न धुनों पर संगीतमय नवकार मंत्र का सामूहिक जाप कराया। पुरा वातावरण धर्ममय हो गया। इस सामूहिक जाप के पश्चात् जैन समाज के विभिन्न अग्रणी संगठनों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज जीतो लेडिंज वींग की मोनिका कोठारी के नैतृत्व में ‘‘ अरिहंत को गाउ, सिद्धों को धाउ’’ भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया। वही नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अर्हम जैन, प्रज्ञ सिंघवी एवं आयुषी जैन के नैतृत्व में ‘‘ महावीर तेरा जयकारा ’’ के नृत्य से समारोह में समा बांधी दी और सभी लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में भारतीय जैन संघटना की लेडिज विंग माधुरी जैन के नैतृत्व में ‘‘ महावीर आज जन्मे है ’’ तवन पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। दिव्य कुसुम मंगल मैत्री मण्डल की तरफ से ममता बया एवं ग्रुप ने ‘‘ मारा आदेश्वर वाला…’’ पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक संध्या का समापन जैन घुमर लवि मारू एण्ड ग्रुप के ‘‘जैन घूमर’’ नृत्य से हुआ। इस धुन पर समारोह में मौजूद अधिकांश युवा वर्ग झूम उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। समारोह के समापन पर शुभ संध्या वेला में 7.39 मिनिट पर 1008 से अधिक श्रावक श्रविकाओं ने हाथों में दीपक लेकर संगीतमय आरती के दौरान फतह सागर पर चल रहे गुम रहे शहरवासी एवं पर्यटकों पावं भी थम गए एवं इस महाआरती में शामिल हो गए।
श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर ग्यारह दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरूवार को फतहसागर की पाल पर भगवान महावीर स्वामी, प्रथम तीर्थंकर केसरिया नाथ एवं नमस्कार महामंत्र की तस्वीर पर समारोह के मुख्य अतिथ कोशिथल मैसुर प्रवासी बाबूलाल कोठारी, महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, पूर्व जिला प्रमुख मधु मेहता एवं महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा ने द्वीप प्रज्वलन से समारोह का शुभररम्भ किया। समारोह में शब्दों द्वारा स्वागत करते हुए महावीर जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को विस्तार से जानकारी राजकुमार फत्तावत ने दी। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष महावीर जयन्ती पर 17 अप्रेल को शहर में निकलने वाली शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण 2618 महिलाएं होगी जो केसरिया परिधान में कतारबद्ध रूप से चलेगी। समारोह का संचालन एवं धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक श्रीमती सोनल सिंघवी द्वारा ज्ञापित किया गया।