हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत पशुधन विकास को बढावा देने के उद्धेश्य से बीआईएसएलडी ‘समाधान’ परियोजना के अन्तर्गत जावर क्लस्टर के रेला गाव में उन्नत नस्ल बकरी पालन प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें 42 किसान लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम में पशु विभाग टीडी से पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅं ज्योति मीणा ने बकरी पालन एवं सिरोही बीजु बकरों के प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान उन्नत बकरी पालन बीजू बकरों की उचित देखभाल एंव समय पर कृमिनाशक दवा पिलाना, टीकाकरण करवाना, होने वाले रोग एवं उपचार के बारे में जानकारी दी गयी। बायफ संस्था के केन्द्राधिकारी मांगाीलाल खराडी ने उन्नत नस्ल बकरी पालन एंव सिरोही बीजु बकरों से होने वाले लाभ के बारे में बताया। संचालन बायफ संस्था के संकुल प्रभारी महिपाल सिहं ने किया। इस प्रशिक्षण में 12 पुरूष तथा 30 महिलायें उपस्थित हुई।