फील्ड क्लब में बूट कैम्प का दूसरा दिन
उदयपुर। शहर में अपने स्तर के पहली बार बच्चों के लिए हो रहे तीन दिवसीय मिलिट्री बूट कैम्प के दूसरे दिन शुक्रवार को फील्ड क्लब में बच्चों को ड्रिलिंग सेशन हुआ।
कैम्प आयोजक लवली अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को आज अलार्म बजने पर कैसे बंकर में घुसना, स्वयं को रेडी करना, दुश्मन से बचकर हमले की तैयारी करना आदि सिखाया गया।
कैम्प में हिस्सा ले रहे 3 से 7 साल के बच्चों को ट्रैनिंग हवलदार धर्मसिंह और आजाद ने दी। इसके अलावा बच्चों को गन किस तरह चलाई जाती है, कितनी प्रकार की होती है आदि की जानकारी दी गयी। अंत में टग ऑफ वॉर का आयोजन हुआ।
आयोजक अंकिता जोधावत ने बताया कि बच्चों में कैम्प को लेकर बहुत उत्साह रहा। गर्मी व धूप की फिक्र किये बगैर बच्चों ने कैम्प की सभी गतिविधियों में हिस्सा लिया।