फील्ड क्लब में बूट कैम्प का आखिरी दिन
उदयपुर। शहर में अपने स्तर के पहली बार बच्चों के लिए हो रहे तीन दिवसीय मिलिट्री बूट कैम्प के आखिरी दिन शुनिवार को फील्ड क्लब में बच्चों को बमबारी और फायरिंग में सतर्कता बरतने जैसे उपाय बताए गए।
कैम्प आयोजक लवली अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को दो टीमों में बांटा गया। फिर बमबारी और फायरिंग से दृश्य बताये गए। इसमें घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाना, मौके पर स्थिति को संभालना आदि समझाया गया। दो टीमों के बीच मेजन पीरा वार, फेस पेंटिंग और अंत में पेंटबॉल हुआ। अंत में बच्चों को मेडल भी दिए गए। कैम्प में हिस्सा ले रहे 3 से 7 साल के बच्चों को ट्रैनिंग हवलदार धर्मसिंह और आजाद ने दी।
आयोजक अंकिता जोधावत ने बताया कि बच्चों में कैम्प को लेकर बहुत उत्साह रहा। बच्चों ने तीन दिन में काफी एन्जॉय किया और अभिभावकों ने कैम्प की काफी सराहना करते हुए ऐसे कैम्प की जरूरत बताई।