उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आफ मैनेजमेन्ट में फाइनेन्सियल एकाउन्टिंग विथ टैली ईआरपी 9 विषय पर सर्टिफिकेट प्रोग्राम हुआ। प्रोग्राम का उद्देश्य प्रतिभागियों को जीएसटी से सम्बन्धित टैली साफ्टवेयर, इनवॉइसिंग, बाऊचर एन्ट्री एवं फाइनेन्सियल स्टेटमेन्ट का प्रशिक्षण देना था।
डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि एम.बी.ए. में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न उपयोगी विषयों पर अनेक सर्टिफिकेट कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उसी क्रम में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह सर्टिफिकेट प्रोग्राम आगे चल कर एमबीए छात्र-छात्राओं को रोजगार करने एवं नौकरी पाने में अत्यन्त सहायक होगा।
कार्यक्रम संयोजक डा. कुलविन्दर कौर ने बताया कि कार्यशाला में अनेक सत्र हुए जिनमें जीएसटी एवं टैली एकाउन्टिग के विशेषज्ञ ट्रेनर डा. पुष्पकान्त शाकद्वीपी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को फण्डामेन्टल आफ एकाउन्टिंग, फण्डामेन्टल फीचर्स आफ टैली ईआरपी 9, बुक कीपिंग, लेजर, ट्रायल बैलेन्स, प्रोफिट एण्ड लास, बैलेन्स शीट आदि बनाना, जीएसटी रिटर्न की ई-फाईलिंग, तथा जीएसटी सम्बन्धित इनवासिंग आदि का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में कुल 44 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।