उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस स्टडीज के जर्नलिस्म एण्ड मास कम्युनिकेशन संकाय के विद्यार्थियों को फूजीफिल्म द्वारा आयोजित एक्स सीरीज वर्कशाप में आधुनिक मिररलेस कैमरे की तकनीक और उपयोग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
फूजीफिल्म दिल्ली से आये कमर्शियल फोटोग्राफर संदीप बाली ने विद्यार्थियों को एक्स सीरीज़ के कैमरा से फोटोग्राफी के गुर सिखाये। उन्होने विभिन्न फोटो स्लाईड के ज़रीये कैमरा में लैंस के सही उपयोग और फोटोग्राफी में इसके महत्व को समझाया और विद्यार्थियों ने वर्कशाप में विशिष्ट मिररलेस तकनीक के कैमरा का उपयोग कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस इंटरएक्टिव वर्कशाप में संस्थान में स्थित फोटो स्टूडियो में फोटोग्राफी एक्सपर्ट द्वारा इनडोर पोरटेªट फोटोग्राफी कर विभिन्न कैमरा एंगल्स के बारे में बताया गया।
संस्थान के निदेशक डा. महेंद्र सोजतिया ने बताया कि जर्नलिस्म एण्ड मास कम्युनिकेशन विभाग में आयोजित इस वर्कशाप का महत्व यही है कि मीडिया के विद्यार्थी समाचार लेखन के साथ-साथ कैमरे की आधुनिक तकनीकों को भी समझे और इसका सही उपयोग अपने प्रोफेशनल कैरियर में भी कर पाये।
संस्थान के प्राचार्य डा. अनुराग मेहता ने कहा कि इस एक दिवसीय वर्कशाॅप में विद्यार्थियों को मोडलिंग फोटोग्राफी, वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफी और नेचर फोटोग्राफी की भी विशेष तकनीकों के बारे में बताया गया। फोटोग्राफी में आउटडोर लाईट का प्रैक्टिकल करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वर्कशाप के अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किये गए।